दावत नहीं, दंगे का माहौल; जोधपुर की शादी में मचा बवाल, थापे-मुक्कों की बारिश, वीडियो रातोंरात वायरल!

Last Updated:November 25, 2025, 16:25 IST
Jodhpur News : जोधपुर के भाटी मेमोरियल पैलेस में शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें युवक एक–दूसरे पर थापों और मुक्कों से हमला करते दिख रहे हैं. अचानक भड़के विवाद के चलते समारोह में अफरा–तफरी मच गई और महिलाएं व बुजुर्ग घबरा गए. वायरल वीडियो के बाद लोग शादी जैसे आयोजनों में बढ़ती हिंसा पर चिंता जता रहे हैं. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
जोधपुर. नागोरी गेट क्षेत्र स्थित भाटी मेमोरियल पैलेस में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान हुए मारपीट के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में कई युवक एक-दूसरे पर थापों और मुक्कों से हमला करते नजर आ रहे हैं, जिससे समारोह का शांत माहौल कुछ ही मिनटों में तनाव और अफरा-तफरी में बदल गया. बताया जा रहा है कि यह घटना कल रात की है, जब शादी के दौरान अचानक दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और मामला धीरे-धीरे सिर फुटव्वल में तब्दील हो गया.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि विवाद बढ़ते ही युवकों का झुंड एक-दूसरे पर टूट पड़ता है और शादी में मौजूद अन्य लोग स्थिति को काबू करने की कोशिश करते हैं, लेकिन झगड़ा इतना अचानक और उग्र था कि कुछ देर तक हंगामा जारी रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामला शुरू में मामूली बहस थी, परंतु भावनाएं भड़कने के बाद दोनों तरफ से कई लोग बीच में कूद पड़े. इससे झगड़ा और बढ़ गया. इसके चलते समारोह में मौजूद परिवार, महिलाएं और बुजुर्ग घबरा गए और कई लोगों को सुरक्षा के लिए दूर हटना पड़ा.
वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता, पुलिस कर रही जांचवीडियो वायरल होने के बाद शहर में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और शादी जैसे निजी आयोजनों में बढ़ती मारपीट की घटनाओं को लेकर चिंता जता रहे हैं. भाटी मेमोरियल पैलेस का यह वीडियो अब पुलिस की निगरानी में है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है, हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
समारोह में सुरक्षा पर उठे सवाल, प्रशासन सतर्कस्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत होना जरूरी है, ताकि किसी भी विवाद को बढ़ने से पहले रोका जा सके. पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर स्थान पर जाकर तथ्य जुटाए जाएंगे. फिलहाल इस वायरल फुटेज ने शहर में शादी समारोहों की सुरक्षा और अनुशासन पर नई बहस खड़ी कर दी है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 25, 2025, 16:24 IST
homeajab-gajab
दावत नहीं, दंगे का माहौल; जोधपुर की शादी में मचा बवाल, थापे-मुक्कों की बारिश!



