सेना भर्ती परीक्षा के लिए सड़कों पर दौड़ते थे प्रतियोगी, सरपंच ने देखा तो बनवाना शुरू किया खेल मैदान

राहुल मनोहर/सीकर. जिले में एक ऐसा सरपंच है जिन्होंने युवाओं को प्राथमिकता देते हुए उनके लिए खेल ग्राउंड व फिजिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए ट्रैक बनवाया है. युवाओं के लिए यह बेहतरीन कार्य करने पर इस सरपंच की जिले भर में सराहना की जा रही है.
सीकर जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर है पचार गांव. यहां के सरपंच हैं राहुल कुमावत. इन्होंने अपने कार्यकाल में युवाओं के लिए बेहतरीन कार्य किए. इस युवा सरपंच ने गांव में दशकों से चली आ रही अनेक समस्याओं का समाधान भी निकाला है. इस सरपंच के कार्यकाल में गांव को पानी की निकासी व पेयजल आपूर्ति की बड़ी समस्या का स्थायी समाधान मिला है.
सरपंच राहुल कुमावत ने बताया कि गांव में फिजिकल परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा व मॉर्निंग वॉक करने वाले ग्रामीण सड़क पर ही दौड़ते हैं और तैयारी करते है. ऐसे में अक्सर दुर्घटना का भय बना रहता है. इस कारण अनेक युवा सेना भर्ती की प्रतियोगी परीक्षा पास करने के बावजूद फिजिकल परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते थे. जब इस समस्या की जानकारी हुई तो तुरंत इसका समाधान निकाला और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों से बात कर गांव में एक शानदार खेल मैदान बनाने की बात रखी. सभी ने बात को मानते हुए खेल मैदान बनाना शुरू कर दिया है. खेल मैदान में क्रिकेट ग्राउंड, बॉलीवुड ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड के साथ-साथ 400 मीटर की दौड़ के लिए ट्रैक भी बनाया जाएगा. यह खेल मैदान दांतारामगढ़ तहसील का सबसे बड़ा खेल मैदान होगा.
सरपंच राहुल कुमावत ने बताया कि इस खेल मैदान को पूरा बनकर तैयार होने में लगभग 6 लाख रुपए से ज्यादा पैसे खर्च होंगे. यह खेल मैदान आधा बनकर तैयार हो चुका है. इस खेल मैदान में तहसील स्तरीय प्रतियोगिताएं व ग्रामीण टूर्नामेंट भी आयोजित करवाए जाएंगे. इस खेल मैदान में विजेताओं के सम्मान समारोह के लिए स्थायी स्पेशल स्टेज भी तैयार किया जा रहा है. वर्तमान में अनेक विद्यार्थी व सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा इस मैदान में आकर सर्जिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. सरपंच ने युवाओं को फिजिकल परीक्षाओं की ट्रेनिंग देने के लिए एक स्पेशल ट्रेनर भी रखा है जो सुबह व शाम को खेल ग्राउंड में युवाओं को नि:शुल्क फिजिकल परीक्षाओं की ट्रेनिंग देता है.
.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 09:54 IST