अजमेर: छात्राओं को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव, पीड़िता की आपबीती

Last Updated:February 19, 2025, 10:45 IST
Rajasthan Love Jihad News: पीड़िता ने बताया कि युवक कहते थे कि अगर वो ब्राह्मण की लड़की को फंसायेंगे तो 20 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं अन्य समाज की लड़कियों को अपनी जाल में फंसाने पर 10 से 15 लाख रुपये मिलेंगे.
ब्यावर जिले में लव जिहाद को लेकर बड़ा खुलासा.
हाइलाइट्स
पीड़िता ने बताया कि युवक ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव डालते थे।ब्राह्मण की लड़की को फंसाने पर 20 लाख रुपये मिलने की बात कही गई।आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो और फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया।
अजमेरः राजस्थान के ब्यावर जिले के विजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मामले की एक पीड़िता ने पूरी कहानी बताई है कि आरोपी कैसे उनको जबरदस्ती दोस्ती करने और फिर ब्लैकमेल करते थे. पीड़िता ने बताया कि युवक स्कूल जाते समय उनको रोक लेते थे और जबरन दोस्ती करने का दबाव डालते थे. फिर जब दोस्ती हो गई तो रेस्टोरेंट में ले जाकर अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींच लिया. इसके बाद ब्लैकमेल करके धर्म परिवर्तन करने को कहते थे और यही नहीं अपनी दूसरी सहेलियों से भी दोस्ती कराने का दबाव डालते थे.
ब्राह्मण की लड़की को फंसाने पर 20 लाख मिलतेपीड़िता ने बताया कि युवक उससे धर्म परिवर्तन करने को कहता था. साथ ही घरवालों को भी जान से मारने की धमकी देता था. पीड़िता ने बताया कि युवक कहते थे कि अगर वो ब्राह्मण की लड़की को फंसायेंगे तो 20 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं अन्य समाज की लड़कियों को अपनी जाल में फंसाने पर 10 से 15 लाख रुपये मिलेंगे. पीड़िता ने बताया, ‘दोस्ती मतलब जहाँ स्कूल जाते थे. उस टाइम में सोएब मंसूरी नाम का लड़का है, जो मेरे से बात करता था. वो हमारा पीछा करता था. स्कूल के टाइम, नाइट में, घर पर, दोनों टाइम हमारा रोज़ पीछा करता था. उसके बाद उसने लेटर फेंकना शुरू कर दिया.
पीड़िता ने बताई लव जिहाद की कहानीपीड़िता ने बताया, ‘फिर उन्होंने कहा कि चिट्ठी अब लो बात करनी है. फिर बात करने के बाद हमें पता चला है कि ये मुसलमान है. पहले पता नहीं था, उसके बाद बात करी. हमारी बात चलती रही. वह डेली कुछ ना खुछ देता रहता है. फिर हमारे घर वालों को 1 दिन पता चल गया था. उसके बाद में उसने एक छोटा मोबाइल दिया हमें बात करने के लिए कि इससे बात करते रहना. सब उसने ही किया. सोएब मंसूरी अपने दोस्तों से मिलाने के लिए एक बार पिज़्ज़ा हट कैफ़े में ले गया. मिलने भी गए थे हम. वहां पे हमारे साथ गलत हुआ. फिर उन्होंने हमारी फोटोज वगैरह खींची. इस दौरान वहां सोहिल मंसूरी, जावेद, रियान मंसूरी, अमन और फेजान ये सब लड़के वहाँ पर थे.’
‘बुर्का पहनने को कहता था’इसके अलावा पीड़िता ने बताया, ‘मुझे बोला है की बुर्का पहनना पड़ेगा और नमाज पढ़ना मुझे सिखाया. उसने मुझे रोजे रखने को भी कहा. रोजा कैसे करना है, कैसे नहीं करना है, ये सब उसने मुझे बताया था. मुझे धमकियां भी देता था और मेरे चीरे भी लगाए. दोस्ती करने के बाद उसने मुझे बताया कि वह मुसलमान है. जब मुझसे दोस्ती हो गई तो उसने मुझ पर प्रेशर बनाया कि अपनी दोस्तों से दोस्ती करवाओ और जब मैं मना करती थीं तो वह मेरी फोटो को वायरल करने की धमकी देता था.’
First Published :
February 19, 2025, 10:41 IST
homerajasthan
20 लाख में ब्राह्मण की लड़की, जिहादियों का खतरनाक प्लान, फंसीं हिंदू बच्चियां