Prices of vegetables are skyrocketing, free coriander is being sold for Rs 300 and capsicum is being sold for Rs 130, chances of relief after 20 days

दीपेंद्र कुमावत/नागौर. जिले में इस बार सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. फ्री में मिलने वाला धनिया भी सेब से भी अधिक महंगा हो गया है. बढ़ते सब्जियों के भाव के कारण मध्य वर्ग की कमर टूट रही है. इसका कारण अधिक बरसात से सब्जियों की पैदावार प्रभावित हुई है. सब्जी मंडी में इन दिनों सेब के दाम 100 रुपए किलो है लेकिन सब्जी में महक बढ़ाने वाले हरा धनिया के दाम 300 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं.
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर भी 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. इस बार नागौर क्षेत्र में बरसात अधिक रही. इससे ग्रामीण क्षेत्र में बाड़ी लगाकर पैदा की जाने वाली सब्जियां बरसात के कारण गल गई. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से हर साल सितंबर अंत या अक्टूबर लास्ट में सब्जियां आना शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में आगरा और जयपुर सहित अन्य जगह से सब्जियां मंगवानी पड़ रही है. इससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है.
20 दिन बाद सब्जियों के दाम कम होने के आसारसब्जी विक्रेताओं ने बताया कि एक माह पहले तक सब्जियों के दाम कम थे. लेकिन लोकल सब्जियां खराब होने के बाद बाहर से सब्जियां मंगवाने से इनके दाम तीन गुना तक बढ़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि अक्टूबर शुरुआत में लोकल से सब्जी आने के बाद दामों में गिरावट आ जाती थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. आने वाले 20 दिनों बाद लोकल से सब्जी की आवक शुरू होगी तब जाकर सब्जी के दामों में राहत मिलने की उम्मीद है.
अभी चल रहे सब्जियों के भावस्थानीय व्यापारियों के अनुसार अभी हरा धनिया 300 रुपए, टमाटर 100, गोबी 90, घीया 50, तोरई 50, आलू 40, हरी मिर्च 100, शिमला मिर्च 130, बैगन 70 और पलक 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से नागौर में बिक रहे हैं.ो
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news, Vegetable prices
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 08:57 IST