रॉकेट-से लॉन्च हुए सब्जियों के भाव, बाजार से गायब हो गए टमाटर, कद्दू-बैंगन की जगह पका रहे ऐसी सब्जी
हरी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. इन्हें खाने से कई बीमारियां दूर हो जाती है. हरी सब्जियां कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है. वैसे तो हर मौसम में अलग-अलग सब्जियां आती है लेकिन गर्मियों में इसकी पैदावार कम हो जाती है. खासकर इस साल भीषण गर्मी की वजह से सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ और बाजार में इसकी आवक काफी कम हो गई है.
आवक कम होने की वजह से कुछ ही समय में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. मात्र एक हफ्ते के अंदर ही सब्जियां लोगों की औकात से बाहर होने लगी है. इनके बढ़ते चले जा रहे दाम की वजह से आमजन परेशान हैं. अब सब्जियां किलो की जगह पाव भर खरीदी जा रही है. वहीं कुछ सब्जियां तो इतनी महंगी हो गई है कि लोग उनकी तरफ देख भी नहीं रहे हैं. मुहाना मंडी में सब्जियों की कीमत लोगों को हैरान कर रही है.
इस कारण हुई महंगीमुहाना सब्जी मंडी में कुछ समय पहले तक जहां लोग कई-कई थैले सब्जी खरीद कर ले जाते थे, वही अब छोटी प्लास्टिक में सब्जियां खरीद रहे हैं. व्यपारियों ने बताया कि नौतपा के दौरान पड़ी भीषण गर्मी के कारण लोकल सब्जियां तो बर्बाद ही हो गई. इस कारण अब यूपी से सब्जियां मंगवाई जा रही है. दूसरे राज्य से मंगवाने की वजह से इनके दाम बढ़ गए हैं.
चल रहा ऐसा रेटमंडी में इस समय टमाटर तो गायब ही हो गए हैं. अगर बात मिर्ची की करें तो इसे दूसरे राज्यों से मंगवाया जा रहा है. थोक में पचास से पच्चपन तो खुदरा में ये सौ रुपए किलो बिक रहा है. वहीं शिमला मिर्च तो साठ से सत्तर, बिक रहा है. अभी आने वाले दो से ढाई महीने सब्जियों के भाव इसी तरह रहने की बात कही जा रही है. बारिश में सब्जियां उगने के बाद ही दाम नीचे आएंगे. अभी लोग सब्जियों की जगह दाल, राजमा और छोले खाकर काम चला रहे हैं.
Tags: Khabre jara hatke, Shocking news, Vegetable prices, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 12:38 IST