Entertainment
घमंड ने किया बर्बाद इस हीरो का चमकता करियर,अक्षय कुमार संग किया काम, अमिताभ के साथ भी दे चुका ब्लॉकबस्टर

05
एक दौर में उन्हें टीवी का किंग कहा जाता था. उन्होंने ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘सीआईडी’, ‘घर एक मंदिर’, ‘शांति’, ‘कलश’, ‘पिया का घर’, ‘रिश्ते’ और ‘औरत’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया और वे छोटे पर्दे के ‘शहंशाह’ बन चुके थे. लेकिन अमन वर्मा की जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि उनका स्टारडम अर्श से अचानक फर्श पर आन पड़ा. वो भी इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गए.