priest of Jeen Mata temple left worship sat on a dharna

Last Updated:April 10, 2025, 19:19 IST
11 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से जीण माता मंदिर के सभी पुजारी अनिश्चितकालीन करने पर बैठेंगे, इस दौरान आम और VIP दर्शन बंद रहेंगे. इस दौरान मंदिर का गेट बंद कर दिया जाएगा. केवल गर्भ गृह के कपाट खुले रहेंगे.X
जीण माता मंदिर बंद रहेगा
हाइलाइट्स
11 अप्रैल से जीण माता मंदिर के पुजारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.आम और VIP दर्शन बंद, केवल गर्भ गृह के कपाट खुले रहेंगे.पुजारियों के साथ मारपीट के विरोध में मंदिर बंद.
सीकर:- श्री जीण माता मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने पत्र जारी कर मंदिर को अनिश्चितकालीन रूप से बंद करने की घोषणा की है. आम भक्तों के दर्शनों के लिए जीण माता का मंदिर बंद रहेगा. मंदिर के मुख्य पुजारी प्रकाश पाराशर ने Local 18 को बताया कि 11 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से जीण माता मंदिर के सभी पुजारी अनिश्चितकालीन करने पर बैठेंगे, इस दौरान आम और VIP दर्शन बंद रहेंगे. इस दौरान मंदिर का गेट बंद कर दिया जाएगा. केवल गर्भ गृह के कपाट खुले रहेंगे, जिसमें मां जीण भवानी की पूजा अर्चना की जाएगी.
ये है पूरा मामलाजीण माता मंदिर पुजारी प्रकाश पाराशर ने बताया कि 3 अप्रैल को बत्तीसी संघ के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही थी. इस दौरान बत्तीसी संघ और पुलिस ने पुजारियों के साथ मारपीट की और मंदिर ट्रस्ट के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई. जीण माता मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस प्रशासन और बत्तीसी संघ के द्वारा जीण माता मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट की जा रही है.
पुजारी ने बताया कि इसकी शिकायत जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी दी गई थी. लेकिन, घटना को 7 दिन पूरे होने के बावजूद भी अभी तक दोषी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए विरोध में 11 अप्रैल से सुबह 10 बजे से श्री जीणमाता मंदिर को अनिश्चितकालीन बंद करके सर्वसमाज द्वारा धरना दिया जाएगा.
राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में से एक आपको बता दें कि जीण माता का मंदिर राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में से एक है. खाटूश्याम जी में नजदीक होने के कारण बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालु जीण माता के दर्शन करने जरूर जाते हैं. इसके अलावा यह वही मंदिर है, जिसके आगे औरंगजेब ने भी अपने घुटने टेक दिए थे. आज भी इसके सबूत इस मंदिर में देखने के लिए मिलते हैं. इसी मंदिर में कपिल मुनि ने भी तपस्या की थी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 19:19 IST
homerajasthan
पूजा-पाठ छोड़ ना जाने क्यों धरने पर बैठे जीण माता के पुजारी? जानें पूरा माजरा