Priests Unique performance at Martyr’s Memorial today | शहीद स्मारक पर प्रदर्शन: मंदिरों में प्रोटेक्शन, खातेदारी अधिकार… को लेकर पुजारियों ने भरी हुंकार, विधानसभा घेराव की तैयारी

जयपुरPublished: Jul 19, 2023 12:37:01 pm
15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के पुजारी-संत जयपुर में जुटे
शहीद स्मारक पर प्रदर्शन: मंदिरों में प्रोटेक्शन, खोतदारी अधिकार… को लेकर पुजारियों ने भरी हुंकार, विधानसभा घेराव की तैयारी
जयपुर। शहीद स्मारक (MARTYRS MEMORIAL) पर आज सुबह प्रदर्शन का अनूठा तरीका नजर आया। शंख-घड़ियाल के साथ भगवान परशुराम (God Parshuram) की महाआरती हुई। इसके बाद हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के पाठ गूंजे। एक बारगी तो जो भी वहां से गुजरा, धार्मिक माहौल देखकर ठहर सा गया। दरअसल, मंदिरों की सुरक्षा, खातेदारी अधिकार और मंदिर माफी की जमीनों से अतिक्रमण हटाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के पुजारी-संत जयपुर में जुटे हैं। पुजारी सेवक सेवा संघ (
Pujari Sevak Seva Sangh )के बैनर तले संत, पुजारी, पुरोहित, कर्मकांडी ब्राह्मण विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में है।