Rajasthan

प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर दौरा: 26,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्धाटन

Last Updated:May 21, 2025, 19:14 IST

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें रेलवे, सड़क, बिजली, जल और ऊर्जा योजनाएं शामिल हैं.बीकानेर में कब-कहां PM का कार्यक्रम, 26000 करोड़ रुपये का शिलान्यास-उद्धाटन

पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर रहेंगे.26,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.रेलवे, सड़क, बिजली, जल और ऊर्जा योजनाएं शामिल हैं.

बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी कई बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे. इन परियोजनाओं की कुल लागत 26,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, जल, और अक्षय ऊर्जा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.

करनी माता मंदिर में दर्शन से करेंगे शुरुआतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10:30 बजे देशनोक स्थित प्रसिद्ध करनी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद 11:00 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बीकानेर से मुंबई के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

103 अमृत स्टेशन राष्ट्र को समर्पितदेश भर के 86 जिलों में 103 रेलवे स्टेशनों को नए रूप में तैयार किया गया है. इन स्टेशनों को क्षेत्रीय संस्कृति के अनुसार डिजाइन किया गया है. देशनोक स्टेशन को मंदिर की वास्तुकला पर आधारित बनाया गया है, वहीं बिहार का थावे स्टेशन मधुबनी पेंटिंग्स और मां थावेवाली के चित्रों से सजा है. प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर रेल लाइन के 58 किलोमीटर हिस्से का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डिगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बारमेर रेल खंडों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.

सड़क निर्माण और सीमाई क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगीप्रधानमंत्री 3 वाहन अंडरपास और कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही 7 सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिनकी कुल लागत 4,850 करोड़ रुपये से अधिक है. ये सड़कें भारत-पाक सीमा तक पहुंच बनाएंगी जिससे सुरक्षा बलों को सहूलियत मिलेगी.

सौर ऊर्जा और बिजली परियोजनाएंबीकानेर और नावां में सौर ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही ट्रांसमिशन सिस्टम और फतेहगढ़-II पावर स्टेशन की क्षमता बढ़ाने जैसे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन होगा. ये परियोजनाएं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देंगी और कार्बन उत्सर्जन कम करेंगी.

राजस्थान सरकार की 25 प्रमुख योजनाएं भी शामिलप्रधानमंत्री 25 राज्य सरकार की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इनमें 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन (750 किमी), 900 किमी नई सड़कों की योजना, बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाएं, और राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री झुंझुनूं जिले में ग्रामीण जल आपूर्ति और फ्लोराइड नियंत्रण परियोजना और पाली जिले के 7 शहरों की शहरी जल आपूर्ति योजनाओं (AMRUT 2.0) का भी उद्घाटन करेंगे.

authorimgनिखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Bikaner,Rajasthan

homerajasthan

बीकानेर में कब-कहां PM का कार्यक्रम, 26000 करोड़ रुपये का शिलान्यास-उद्धाटन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj