Entertainment

Prime Video की 5 सबसे डरावनी वेब सीरीज: Adhura, Chhorii, Citadel

Last Updated:October 16, 2025, 10:10 IST

Web Series On Prime: फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर हर तरह की फिल्में मौजूद हैं. अगर आप एक्शन, रोमांटिक सीरीज देखकर बोर हो गए हैं और कुछ अलग कंटेंट देखना चाहते है, हॉरर सीरीज आपका दिन बना सकती हैं. प्राइम पर कई ऐसी सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें अगर आपने अकेले देखनी की भूल की तो वाशरूम तक जाने में डर लगेगा.

नई दिल्ली. फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर हाल हर तरह के कंटेंट मौजूद हैं. प्राइम पर कुछ ऐसे हॉरर थ्रिलर कंटेंट वाली सीरीज भी मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद दिमाग घूम जाता है. आज हम आपको प्राइम प्लेटफॉर्म की टॉप 5 बेहद डरावनी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अकेले नहीं देख सकते हैं.

साल 2025 में खौफ को भी आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. ये एक हिंदी हॉरर-थ्रिलर सीरीज है, जिसे Smita Singh ने लिखा है और Pankaj Kumar एवं Surya Balakrishnan ने मिलकर निर्देशित किया है. यह सीरीज 18 अप्रैल 2025 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हुई थी. इस सीरीज की कहानी शुरू होती है मधु नाम की युवती से जो ग्वालियर से दिल्ली आती है, अतीत की दर्दनाक घटना से उबरने और नया जीवन शुरू करने के लिए. वह हॉस्टल के कमरे नंबर 333 में रहती है, लेकिन जल्द ही वहां अजीब और डरावनी घटनाएं घटने लगती हैं.

धीरे-धीरे सामने आता है कि ये घटनाएं सिर्फ अलौकिक नहीं हैं, बल्कि उसके अतीत के रहस्यों से जुड़ी हुई हैं. यह शो डर के साथ-साथ महिलाओं की मानसिक स्थिति, ट्रॉमा और समाज की जटिलताओं को भी बखूबी दिखाता है. अभिनय और सिनेमैटोग्राफी की काफी तारीफ हो रही है, खासकर लीड एक्ट्रेस के परफॉर्मेंस की. ओवरऑल Khauf सिर्फ हॉरर नहीं, बल्कि एक मनोवैज्ञानिक अनुभव है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देता है कि असली डर बाहर नहीं, बल्कि हमारे अंदर छिपा होता है.

अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद अधूरा एक हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है. इस सीरीज की कहानी नीलगिरी वैली स्कूल के करीब नजर आती है. इस सीरीज में कई रहस्यमयी और डरावनी घटनाएं होती हैं. कहानी दो समय की लाइनों में आगे बढ़ती है, 2007 और 2022 में. 2007 में कुछ ऐसा घटता है जो 15 साल बाद फिर से सामने आता है. सीरीज में अहम भूमिका में अधिराज जैसिंह है, जो 15 साल बाद अपने पुराने स्कूल लौटते हैं. वहां उनकी मुलाकात होती है 10 साल के बच्चे वेदांत मलिक से, जो कुछ अजीब और डरावनी घटनाओं में फंसा हुआ है.

बाद में सीरीज में धीरे-धीरे यह साफ होता है कि दोनों के बीच कोई गहरा रहस्य जुड़ा है. इस सीरीज में रसिका दुग्गल, इश्वाक सिंह, श्रेनिक अरोड़ा, राहुल देव और जोआ मोरानी जैसे कलाकार नजर आते हैं. निर्देशन गौरव के छोला और अन्नया बनर्जी ने किया है.सीरीज में थ्रिल और सस्पेंस का अच्छा तालमेल देखने को मिलता है. कैमरा वर्क और बैकग्राउंड म्यूजिक डर का माहौल बनाने में कामयाब रहते हैं.

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज छोरी 2 हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है. पहली किस्त की तरह इस बार भी कहानी दिल दहला देने वाली है.

Soha Ali Khan, Soha Ali Khan News, Soha Ali Khan shared BTS pictures of Chhori 2, Soha Ali Khan scary look, सोहा अली खान, सोहा अली खान छोरी, छोरी 2

फिल्म में नुसरत एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जो अपने अजन्मे बच्चे को एक खौफनाक श्राप से बचाने की जंग लड़ती है. गांव की पृष्ठभूमि में बनी यह कहानी समाज की कुरीतियों और अंधविश्वास को हॉरर के रूप में पेश करती है. निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसका हर सीन डर और सस्पेंस से भरपूर है. शानदार सिनेमेटोग्राफी और नुसरत की दमदार एक्टिंग इसे एक बेहतरीन हॉरर अनुभव बनाती है.

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज Citadel: Diana एक इटैलियन स्पाई थ्रिलर सीरीज है. ये 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी. यह Citadel यूनिवर्स की पहली स्पिन-ऑफ सीरीज है, जो 2030 के मिलान में सेट है. कहानी में Diana Cavalieri (Matilda De Angelis) एक डबल एजेंट के रोल में Manticore नामक दुश्मन एजेंसी में घुसी हुई है. Citadel एजेंसी के आठ साल पहले विनाश के बाद, Diana अकेली रह गई है और अपनी पहचान और मकसद को लेकर संघर्ष कर रही है. उसे Manticore Italy के उत्तराधिकारी Edo Zani (Lorenzo Cervasio) पर भरोसा करना पड़ता है, जो उसकी मदद कर सकता है. इस सीरीज़ का निर्देशन Arnaldo Catinari ने किया है. इस सीरीज में एक्शन, ड्रामा और साइ-फाई का मिश्रण है, जो दर्शकों को रोमांचित करती है. अगर आप स्पाई थ्रिलर और इंटेंस ड्रामा के शौकिन हैं, तो Citadel: Diana Prime Video पर मौजूद हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 16, 2025, 10:10 IST

homeentertainment

प्राइम पर हैं रूह कंपा देने वाली 5 सीरीज, अकेले देखने की न करें गलती

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj