बेटी को गोद में लिए निहारते दिखे प्रिंस नरुला, हॉस्पिटल से शेयर की पहली तस्वीर, संभावना सेठ ने लुटाया प्यार
नई दिल्ली. प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के लिए इस साल का करवा चौथ बहुत खास रहा है. युविका ने करवा चौथ से पहली रात बेटी को जन्म दिया. प्रिंस नरुला ने ‘रोडिज’ के ऑडिशन की शूटिंग के दौरान बेटी के जन्म का ऐलान करते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की है. उन्होंने हॉस्पिटल से अपनी बेटी और पत्नी युविका की तस्वीर साझा की जिसपर सितारों ने खूब प्यार लुटाया है.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस फोटो में प्रिंस नरुला अपनी लाडली को गोद में पकड़ कर उसे प्यार भरी आंखों से निहारते दिख रहे हैं. एक्टर की पत्नी युविका चौधरी भी उनके साथ वहां मौजूद हैं. युविका हॉस्पिटल के कपड़े में दिख रही हैं और उनके हाथों में ड्रिप लगी हुई है. प्रिंस ने इस फोटो पर ‘मेरे घर आई एक नन्ही परी’ गाना लगाया है.
फैंस को है फेस रिवील करने का इंतजारप्रिंस ने न्यू बॉर्न बेटी की तस्वीर तो साझ की है, पर उसका चेहरा नहीं दिखाया है. अब युविका और प्रिंस के फैंस उनकी लाडली का चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपल के इस पोस्ट पर टीवी जगत के कई सितारों ने जमकर प्यार लुटाया है.