क्लासरूम में प्रिंसिपल का चौंकाने वाला कांड… नाबालिग छात्रा का खोला मोबाइल, परिजनों ने लगाया ये आरोप!

Last Updated:October 25, 2025, 19:25 IST
Jodhpur News: महात्मा गांधी राजकीय स्कूल ओलंपिक रोड जोधपुर में प्रिंसिपल ने नाबालिग छात्रा का मोबाइल जांचा, जिससे अभिभावकों ने पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई है.
जोधपुर. जोधपुर में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां उन्होंने एक नाबालिग छात्रा का मोबाइल जब्त कर उसकी निजी चैट, सोशल मीडिया अकाउंट और कॉल लॉग तक की जांच कर डाली. घटना महात्मा गांधी राजकीय स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) ओलंपिक रोड की बताई जा रही है. छात्रा के परिवार को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और शिक्षा विभाग को भी लिखित में शिकायत दी.
जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल ने छात्रा को कक्षा में बुलाकर उसका मोबाइल फोन खुलवाया और सभी सोशल मीडिया एप्स जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के मैसेज पढ़े. यही नहीं, उन्होंने कॉल लॉग और गैलरी तक की जांच की. इस दौरान छात्रा से यह तक पूछ लिया कि “जो लड़का आपके पास बैठता है, वह हमेशा आपके पास ही क्यों बैठता है?” इस सवाल से छात्रा घबरा गई और रोते हुए घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई.
अभिभावकों ने बुलाई पुलिस, शिक्षा विभाग को दी शिकायतघटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के अभिभावक स्कूल पहुंचे और वहां पुलिस को बुलाया. उन्होंने प्रिंसिपल के व्यवहार पर गंभीर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि एक शिक्षक का यह कृत्य छात्रा की निजता के अधिकार का सीधा उल्लंघन है. अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी लिखित शिकायत सौंपी है और कार्रवाई की मांग की है.
परिजनों ने लगाया आरोपपरिजनों का कहना है कि यदि छात्रा के मोबाइल में कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील जानकारी होती तो उसका दुरुपयोग भी किया जा सकता था. इससे नाबालिग की मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है. उनका यह भी कहना है कि किसी छात्रा के मोबाइल की जांच करना या निजी मैसेज पढ़ना किसी भी स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 19:25 IST
homerajasthan
प्रिंसिपल का चौंकाने वाला कांड… नाबालिग छात्रा का खोला मोबाइल, परिजनों ने…



