प्रिंसिपल की वापसी मांग, बच्चों ने निकाली रैली, तहसीलदार ने बोला कुछ ऐसा…घर में दुबक गए विद्यार्थी

Last Updated:March 12, 2025, 12:52 IST
जालोर के जसवंतपुरा में छात्रों ने APO प्रिंसिपल विक्रम सिंह चारण की बहाली के लिए रैली निकाली. तहसीलदार नीरज कुमारी ने छात्रों को फटकार लगाई और टीसी काटने की धमकी दी. वीडियो वायरल हुआ.X
विद्यार्थियों को फटकार लगाती तहसीलदार…
जालोर : जालोर जिले के जसवंतपुरा में मंगलवार को एक अनोखा मामला सामने आया. यहां के पीएमश्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने APO किए गए प्रिंसिपल विक्रम सिंह चारण की बहाली की मांग को लेकर तहसीलदार कार्यालय तक रैली निकाली. उम्मीद थी कि अधिकारी उनकी बात सुनेंगे और समाधान निकालेंगे, लेकिन हुआ उल्टा. तहसीलदार नीरज कुमारी ने छात्रों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, ‘तुम स्कूल में पढ़ने आते हो या राजनीति करने? अगर दोबारा ऐसा किया तो टीसी काट दूंगी!’
यह है पूरा मामला…दरअसल, जसवंतपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एकलव्य छात्रावास के लिए सरकार ने जमीन आवंटित की थी, लेकिन स्कूल डेवलपमेंट मैनेजमेंट कमेटी ने इस पर आपत्ति जताई और कोर्ट से स्टे ले आई. इस कमेटी में प्रिंसिपल भी सदस्य थे, इसलिए प्रशासन ने उन्हें राजकार्य में बाधा मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें APO कर बीकानेर शिक्षा निदेशालय भेज दिया.
यह फैसला छात्रों को रास नहीं आया और वे 5 मार्च से ही विरोध कर रहे हैं. पहले उन्होंने स्कूल में धरना दिया, जिसे प्रशासन ने समझा-बुझाकर खत्म कराया। लेकिन मंगलवार को वे एक बार फिर सड़कों पर उतर आए और तहसीलदार कार्यालय पहुंच गए।
तहसीलदार के सख्त रवैये से… विद्यार्थी हुए निराश
जब छात्र-छात्राएं तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे तो उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया और विद्यार्थियों पर भड़क गईं। उन्होंने छात्रों से पूछा, ”तुममें से कितनों के 10वीं और 12वीं के एग्जाम चल रहे हैं?” कई छात्रों ने हाथ उठाया तो तहसीलदार ने कहा, ”आपको परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए, न कि राजनीति में पड़ना चाहिए।”इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छात्रों के माता-पिता को बुलाया जाए। जब एक छात्र से उसके माता-पिता का नंबर मांगा गया तो उसने कहा कि उसे याद नहीं है। इस पर तहसीलदार ने अधिकारियों को आदेश दिया, ”इन सबके नाम लिखो, दो-चार की टीसी काटनी ही पड़ेगी!”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो..इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, खासकर विजोमीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है। लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या तहसीलदार की प्रतिक्रिया सही थी या विद्यार्थियों की मांग को गंभीरता से लिया जाना चाहिए?
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 12:52 IST
homerajasthan
APO के विरोध में प्रदर्शन, तहसीलदार ने फटकारा- ‘पढ़ाई करनी है या राजनीति?’