Rajasthan

Printing and dyeing of clothes is done not only in Jaipur but also in Nagaur, beautiful chunri is prepared in 1 hour

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 19, 2025, 13:08 IST

Rajasthani Design: राजस्थान अपनी संस्कृति, पर्यटन और डिजाइनदार कपड़ों के लिए जाना जाता है. यहां नागौर में चुनरी पर रंगाई और डिस्चार्ज प्रिन्ट का कार्य किया जाता है, जिसमें पीला, नीला और लाल रंग का उपयोग होता है….और पढ़ेंX
छपाई
छपाई करते मजदूर 

हाइलाइट्स

नागौर में होता है चुनरी पर रंगाई और प्रिंट का कामचुनरी पर पीला, नीला और लाल रंग का होता है उपयोगनागौर में 1 घंटे में सुंदर चुनरी तैयार की जाती है

 नागौर. राजस्थान में तरह तरह की बंधेज व छपाई का काम चुनरी तथा कपड़ों पर किया जाता है. राजस्थान में बाड़मेर की अजरक प्रिन्ट तथा राजस्थान के सीकर और बीकानेर में बेहतरीन बंधेज और लहरिया के कपड़े बनाए जाते हैं. बंधेज और लहरिया के अन्य उत्पादन केंद्र जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर और जयपुर मे काम किया जाता है. वहीं नागौर के चुनरी पर रंगाई पुताई का काम किया जाता है. यहां पर ओढ़नी/चुनरी पर होना वाला रंगाई का कार्य बेहद सस्ता होता है. इसमें तीन तरह के रंगों का उपयोग लिया जाता है.

नागौर में  डिस्चार्ज प्रिन्ट नागौर में बख्तासागर के पास चुनरी पर प्रिन्ट करने का काम किया जाता है. यहां पर विलायती प्रिन्ट है  जिससे डिस्चार्ज प्रिन्ट किया जाता है. यह प्रिन्ट का कार्य चुनरी पर किया जाता है. यह कार्य तीन प्रकार से किया जाता है. जिसमें तीन तरह का रंग का उपयोग किया जाता है. जिसमें पीला, नीला व लाल रंग का उपयोग किया जाता है.

हाथों व लकड़ी के पट्टों से हो रहा विलायती प्रिंटशाबीर बताते है कि यह डिस्चार्ज या विलायती प्रिंट का काम नागौर मे पहली बार किया जा रहा है. यह काम शुरू किए हुए तीन महीने हुए हैं. यहां पर चुनरी बनकर 1 घंटे में तैयार हो जाती है. पुताई करने से पहले चुनरी को तैयार किया जाता है. इन चुनरी की खासियत की बात करे तो इन चुनरी मे रंग नही निकलता है यह कार्य पूर्ण रुप से हाथों व लकड़ी के पाट्टो के माध्यम से किया जाता है.

जानें कैसे करते है प्रिन्ट का कार्यडिस्चार्ज प्रिन्ट का कार्य करने वाले शाबिर ने बताया कि पहले चुनरी का कपड़ा जो महाराष्ट्र से आता है. यहां पर चुनरी के कपड़े बनकर आते हैं उन पर प्रिन्ट करने का काम करते है. सबसे पहले चुनरी को सीधा करके उस पर तीन रंग से पुताई की जाती है जिसमें सबसे पहले लाल उसके बाद पीला व आसमानी रंग की पुताई की जाती है. चुनरी के ऊपर तीनों रंगों को अलग अलग फूलों की डिजाइन देते हैं. वहीं यह चुनरी मात्र 60 रुपये में तैयार होती है. वहीं बाजार में इन चुनरियों की कीमत मात्र 100 रुपये होती है.


Location :

Nagaur,Nagaur,Rajasthan

First Published :

February 19, 2025, 13:08 IST

homelifestyle

बहुत खास है छपाई का ये तरीका, दीवाना बना देंगी नागौर की ये डिजाइनदार चुनरी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj