Pritam chakraborty turns 53 years old who was famous for Tu Jaane Na and Saree Ke Fall Sa here know about his unknown fact and love life
नई दिल्ली. म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty) बॉलीवुड फिल्मों के लिए हिट गाने की मशीन कहे जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में एक एक गाने लिखे, गाए और म्यूजिक दिये. उनके शुरुआती करियर का गाना ‘तू ही मेरी शब है’ बेहद हिट था. इसके अलावा फिल्म जब वी मेट का क्लासिकल गाना ‘आओगे जब तुम’ का म्यूजिक प्रीतम ने ही दिया था. वहीं, फिल्म रेस का ‘पहली नजर’ आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. प्रीतम अपने करियर में अब तक सैकड़ों गाने कंपोज कर चुके हैं और उनसे फिल्मों को सुपरहिट बना चुके हैं. बता दें कि 53 साल के चुके प्रीतम ने स्मिता भट्टाचार्य से विवाह किया है और उनकी एक बेटी भी है.
एक बार प्रीतम ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनका ग्रेजुएशन खत्म हुआ तो वे जियोलॉजी में एमएससी कर रहे थे. लेकिन उनका मन पढाई में नहीं लग रहा था. उन्होंने शौकिया पर एक म्यूजिक बैंड से जुड़ गया और गिटार बजाने लगे. उस दौरान उन्होंने सोचा कि यूपीएससी का एग्जाम दूंगा, अगर आईएएस नहीं बन पाया तो बैंक या कहीं और जॉब कर लेंगे.
उसी दौरान उन्होंने एक अखबार में पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट का एक विज्ञापन देखा. इससे पहले उन्हें कभी मालूम भी नहीं था कि कोई फिल्म इंस्टीट्यूट होता भी है. उसमे साउंड रिकॉर्डिंग इंजीनियरिंग का एक कोर्स था.यह उनके लिए यह अच्छा भी था, क्योंकि यह फिल्म मेकिंग से जुड़ा हुआ विषय है. वह खुश हो गए क्योंकि यह उनके रूचि का विषय था. घर के लिए यह साउंड इंजिनियरिंग कोर्स था. इसलिए मैं घर पर बोल सका कि इंजीनियरिंग करने जा रहा रहा हूं.
इन गानों के लिए हैं काफी फेमस
बता दें कि प्रीतम तू ही मेरी शब है, तुम से ही, आओगे जब तुम, (फिल्म जब वी मेट), अलविदा, पहली नजर में (फिल्म रेस), तेरी ओर (सिंह इज किंग फिल्म), जरा सा (फिल्म जन्नत ), तूने जो न कहा (फिल्म न्यूयॉर्क), तुम मिले, संग हूं तेरे ( जन्नत 2) , आई एम इन लव (वंस अपॉन ए टाइम), फिर ले आया दिल (बर्फी), पार्टी ऑन माई माइंड, गेरुआ , साड़ी के फॉल, सुबह होने ना दे आदि गानों के लिए काफी फेमस हैं. उनके ये सभी गाने दर्शकों द्वारा खूब पसंद किये गए थे.
गाने चोरी करने का लगा कई बार आरोपबता दें कि अपने गानों को लेकर प्रीतम ने जितनी शोहरत हासिल की तो चंद गानों की वजह से उनके करियर पर दाग भी लगा. दरअसल, ‘पहली नजर में’ गाने की धुन को कोरियन सॉन्ग ‘सारंग हाय यो’ से चुराया हुआ बताया गया. वहीं, फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल के’ गाने ‘बुलैया’ पर भी चोरी का आरोप लगा था. इस मसले पर प्रीतम ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू भी दिया था. उन्होंने कहा था कि मैंने करियर के शुरुआती दौर में कुछ गलतियां कीं, लेकिन काफी लोगों ने मुझ पर झूठे आरोप भी लगाए. दरअसल, फिल्म एजेंट विनोद के गाने ‘पुंगी’ पर भी चोरी का आरोप लगा था. हालांकि, बाद में ईरानी बैंड ने प्रीतम से माफी मांगी थी.
Tags: Birthday special, Bollywood Birthday, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 09:16 IST