Prithvi shaw hits double century: पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में जमाया दोहरा शतक, आलोचको को करारा जवाब

Last Updated:October 27, 2025, 13:12 IST
Prithvi shaw hits double century: पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 141 गेंदों पर पहली डबल सेंचुरी लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में लगाया दोहरा शतक
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ओपनर पृथ्वी शॉ को खराब फॉर्म और अनुशासनहीनता की वजह से पिछले कुछ सालों में काफी कुछ सुनना और झेलना पड़ा है. टीम इंडिया से बाहर हुए और फिर इंडियन प्रीमियर लीग टीम ने भी बाहर कर दिया. मुंबई रणजी टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद पृथ्वी ने महाराष्ट्र की तरफ से खेलने का फैसला लिया. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने डबल सेंचुरी ठोककर वापसी की है.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 27, 2025, 13:12 IST
homecricket
मुंबई टीम से निकाले गए पृथ्वी शॉ ने डबल सेंचुरी ठोक लिया बदला
 


