पृथ्वी शॉ नहीं आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स में मिलेगा मौका

Last Updated:April 14, 2025, 07:12 IST
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड के चोटिल होने के बाद 17 साल के आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल मेगा ऑक्सन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ के नाम पर भी चर्चा हुई…और पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स 17 साल के आयुष म्हात्रे को चुन सकती है ऋतुराज गायकवाड का रिप्लेसमेंट
हाइलाइट्स
पृथ्वी शॉ की आईपीएल में वापसी मुश्किलआयुष म्हात्रे को चेन्नई में मिलेगा मौकाऋतुराज गायकवाड चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में दोबारा खेलने का सपना लेकर बैठे पृथ्वी शॉ का इंतजार फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके नाम की चर्चा बतौर रिप्लेसमेंट हो रही थी. अब खबर है कि चेन्नई 17 साल के मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे लेने के लिए तैयार हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के श्रीकांत ने चेन्नई की टीम को पृथ्वी के नाम कि सिफारिश की थी.
रविवार (14 अप्रैल) को क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने पृथ्वी शॉ के आईपीएल में वापसी की उम्मीदों को झटका दिया. बताया जा रहा है कि टीम इस साल ईरानी कप मैच में मुंबई के लिए अपना फर्स्टक्लास डेब्यू करने वाले आयुष को टीम में लाने का विचार कर रही है. सीएसके प्रबंधन के करीबी एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, “वह कुछ दिनों में मुंबई में टीम में शामिल होंगे.”
रिपोर्ट के अनुसार पांच बार के चैंपियंस ने शनिवार देर रात यह फैसला लिया. क्रिकबज ने रिपोर्ट किया, “उन्हें तुरंत फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए कहा गया है, लेकिन एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के साथ जुड़ने में उन्हें कुछ दिन लगेंगे. म्हात्रे, जिनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, नीलामी में अनसोल्ड रहे.”
रिपोर्ट के मुताबिक, “सीएसके की मंजूरी तब आई जब फ्रेंचाइजी ने म्हात्रे को चेन्नई में ट्रायल के लिए बुलाया जिसमें गुजरात के उर्विल पटेल और उत्तर प्रदेश के सलमान नज़र भी शामिल थे. पृथ्वी शॉ के नाम पर भी विचार किया गया था लेकिन टीम ने गायकवाड़ के विकल्प के रूप में म्हात्रे को चुना,”म्हात्रे ने पिछले साल घरेलू डेब्यू के बाद से नौ फर्स्टक्लास और सात लिस्ट ए मैच खेले हैं. उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में दो शतक और 50 ओवर के फॉर्मेट में दो शतक बनाए हैं. अपने आखिरी लिस्ट ए मैच में, म्हात्रे ने सौराष्ट्र के खिलाफ 148 रन बनाए और सात ओवर में 33 रन देकर एक विकेट भी लिया.
ऋतुराज कोहनी की चोट के कारण बाहरचेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ को 10 अप्रैल (गुरुवार) को आईपीएल 2025 के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया था. उन्हें 30 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते समय कोहनी में चोट लग गई थी. उनकी अनुपस्थिति में एमएस धोनी को फिर से चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान नियुक्त किया गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 07:12 IST
homecricket
फिर टूटेगा IPL खेलने का सपना, पृथ्वी शॉ के काम नहीं आई सिफारिश