Sports
Prithvi Shaw ready to return after injury, will play matches after about 6 months | चोट के बाद वापसी के लिए तैयार पृथ्वी शॉ , करीब 6 महीने बाद खेलेंगे मैच

नई दिल्लीPublished: Feb 01, 2024 08:08:28 pm
Ranji trophy 2023-24: पृथ्वी शॉ की चोट उस समय लगी जब वह चरम फॉर्म में थे। इंग्लैंड की घरेलू वनडे तियोगिता में 429 रन के साथ रन चार्ट में सबसे आगे थे, जिसमें समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी भी शामिल थी।
Prithvi Shaw, ranji trophy 2023-24: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ घुटने की चोट के कारण छह महीने के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्हें रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पांचवें दौर के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे शॉ को बंगाल के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।