Sports

Prithvi Shaw Seen New GirlFriend। पृथ्वी शॉ को कार में नई लड़की के साथ देखा गया. उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया का दिल टूट गया है.

Last Updated:April 24, 2025, 20:25 IST

आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ नई लड़की के साथ देखे गए.टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी ने क्या नई गर्लफेंड ढूंढ ली है. कार पृथ्वी शॉ चला रहे थे जबकि वो लड़की उनके साथ आगे वाली सीट पर बैठी हुई थी. इस बी…और पढ़ें'उसे धोखा देते हुए देखो...' पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक पोस्ट

पृथ्वी शॉ की पुरानी गर्लफ्रेंड को किसने दिया धोखा.

हाइलाइट्स

निधि तपाड़िया का दर्द सोशल मीडिया पर छलक उठा पृथ्वी शॉ और निधि 2023 में आईफा शो में अबूधाबी साथ गए थे पृथ्वी शॉ को हाल में उनकी कार में किसी नई लड़की के साथ देखा गया

नई दिल्ली. पृथ्वी शॉ आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे. टीम इंडिया से भी वह बाहर हैं. इनदिनों पृथ्वी अपनी खेल की बजाय अलग वजहों से चर्चा में हैं. बाएं हाथ के इस ओपनर को नई लड़की से साथ देखा गया. पृथ्वी कार को ड्राइव कर रहे थे जबकि आगे वाली सीट पर वो लड़की उनके साथ बैठी हुई थी. क्या भारतीय टीम से बाहर किए गए इस ओपनर ने नई गर्लफ्रेंड ढूंढ ली है. यह चर्चा जोरों पर है. इसके बाद पृथ्वी की पुरानी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया ने क्रिप्टिक पोस्ट किया है. निधि के क्रिप्टिक पोस्ट पृथ्वी की ओर इशारा कर रहा है. तपाडिया के पोस्ट में उनका दर्द छलक रहा है. उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि उन्हें किसी खास शख्स से धोखा मिला है.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ नई लड़की को स्पॉट किए जाने वाले वीडियो को फिल्मी ज्ञान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपलोड किया है. इस वीडियो को फिल्मी ज्ञान उनकी नई गर्लफ्रेंड बता रहा है. इस दौरान वो लड़की कैमरामैन से अपना चेहरा छुपाती हुई दिख रही है जबकि पृथ्वी पैपराजी से गुहार लगा रहे हैं कि प्लीज फोटो न क्लिक करें. यह नई लड़की है कौन, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. दूसरी ओर निधि तपाड़िया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है, ‘ पहले उसके सबसे खराब वक्त में उसका सपोर्ट करो और फिर उसे धोखा देते हुए देखो’. निधि पेशे से एक्टर और मॉडल हैं.

‘की हाल चाल निहाल’… वढेरा हुए हक्का बक्का, बोले- मुझे उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मेरा नाम याद होगा

सचिन तेंदुलकर के 9 महारिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना है असंभव, 24 साल वर्ल्ड क्रिकेट में रहा ‘क्रिकेट के भगवान’ का राज

Prithi Shaw new girl friend, Prithi Shaw nidhi tapadia, Nidhi Tapadia Cryptic Post, Prithi Shaw new girl friend, Prithi Shaw spotted new girl friend car, who is Prithvi shaw girl friend, Prithi Shaw girl friend nidhi tapadia, पृथ्वी शॉ, निधि तपाडिया
निधि तपाड़िया का टूटा दिल.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj