‘प्राइवेसी-डिग्निटी को…’, यौन उत्पीड़न मामले में फंसे सचिन सांघवी, 20 साल की पीड़िता के वकील ने जारी किया बयान

Last Updated:October 28, 2025, 16:29 IST
‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों के हिट गाने देने वाले वाले सचिन सांघवी पर यौन उत्पीड़न का केस चल रहा है. 20 साल की पीड़िता के वकील ने आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने विक्टिम की प्राइवेसी और डिग्निटी को बनाए रखने की अपील की है.
सचिन सांघवी पर यौन उत्पीड़न का केस.
मुंबई. बॉलीवुड सिंगर और म्युजिशियन सचिन सांघवी पर यौन उत्पीड़न का केस चल रहा है. सचिन ने ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों के हिट गाने दिए हैं. उन्हें एक महिला के साथ कथित रूप से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सचिन ने महिला को अपने म्युजिक एल्बम में मौका देने और शादी करने का वादा किया था. बाद में म्युजिशियन को जमानत मिल गई. अब पीड़िता के वकील निशांत जौहरी ने इस मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है.
साथ ही, उन्होंने मीडिया से अपील की है कि इस केस की रिपोर्टिंग करते समय थोड़ा संयम रखें और इसे सनसनीखेज बनाने से बचें. बयान में शिकायतकर्ता का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील निशांत जौहरी ने जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी रास्ते अपनाने की अपनी मंशा दोहराई. उन्होंने कहा, “हम अपने क्लाइंट को न्याय दिलाने के लिए हर कानूनी कदम उठाने को तैयार हैं. अभी मामला कोर्ट में है, इसलिए और कुछ नहीं कहेंगे.”
वकील ने आगे कहा, “मीडिया से विनम्र अनुरोध है कि पीड़िता की गरिमा, निजता और भलाई का ध्यान रखते हुए संवेदनशील तरीके से रिपोर्टिंग करें.” बता दें कि लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर के सदस्य सचिन सांघवी पर कुछ दिनों पहले एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद सचिन को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और मामला अब कोर्ट में है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सचिन को एक महिला को एक म्यूजिक एल्बम में काम और शादी का वादा करके उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. शिकायतकर्ता 20 साल की एक महिला है. उसने बताया कि वह पहली बार फरवरी 2024 में सचिन सांघवी के संपर्क में आई थी, जब उन्होंने उसे इंस्टाग्राम पर एक मैसेज भेजा था.
सचिन सांघवी ने कथित तौर पर उसे अपने संगीत प्रोजेक्ट में एक मौका देने का वादा किया था, और दोनों जल्द ही फोन पर बातचीत करने लगे. अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि सांघवी ने बाद में उसे अपने स्टूडियो में बुलाया, जहां उसने शादी का प्रस्ताव रखा और कई मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया.
हालांकि, सचिन सांघवी के वकील आदित्य मिठे ने शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए हैं, उनका खंडन किया. मीडिया को दिए एक बयान में मिठे ने जोर देकर कहा कि एफआईआर में दर्ज दावे निराधार हैं और उनके कोई ठोस सबूत नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कोई दम नहीं है.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 28, 2025, 16:29 IST
homeentertainment
Sachin Sanghvi Sexual Assault Row: ‘प्राइवेसी-डिग्निटी को…’, पीड़िता का बयान



