पाली में 11वीं में एडमिशन के लिए नहीं जाना होगा प्राइवेट स्कूल, जल्द शुरू होने वाली है यह सरकारी बिल्डिंग

Last Updated:April 16, 2025, 23:57 IST
Pali kendriya vidyalaya: पाली केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को अब टिन शेड में नहीं पढ़ना पड़ेगा. नई बिल्डिंग 2025-26 सत्र से तैयार होगी.X
केंद्रीय विद्यालय पाली
पाली: केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अब खुशखबरी है कि उनको अब बांगड़ स्कूल में टिन शेड के नीचे पढने को मजबूर नहीं होना पडेगा. जल्द ही उनके लिए एक नई स्थायी बिल्डिंग तैयार होने जा रही है जहां वह बेहतरीन एजुकेशन ले सकेंगे. केन्द्रीय विद्यालय स्टाफ की मानें तो नए सत्र 2025-26 में पहली से 11वीं क्लास में विज्ञान संकाय की नई बिल्डिंग में पढाई शुरू हो पाएगी. नए भवन में एकेडमिक ब्लॉक, लाइब्रेरी, लेबोरेट्री बन कर तैयार हो चुका है. इसका भी लाभ विद्यार्थियों को मिलने वाला है. आने वाले कुछ समय में यहां पर स्टूडेंट्स को खेलने के लिए मैदान, मल्टीपरपज हॉल और पार्किंग की सुविधा भी मिल पाएगी. अप्रैल या मई के अंत तक केन्द्रीय विद्यालय रामासिया स्थित अपनी नई बिल्डिंग में शुरू हो जाएगा.
अब प्राइवेट में जाने की नही पडेगी जरूरतदरअसल सरकार ने केन्द्रीय विद्यालय की पाली को सौगात दी थी लेकिन 10 वीं पास करने के बाद बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ रहा था. क्योंकि ठेकेदार की लेटलतीफी से केवी को स्थायी बिल्डिंग मिल नहीं मिल पा रही थी. खुद की बिल्डिंग नहीं होने से 10वीं पास विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए केवी छोड़ प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेना पड़ रहा है. नई बिल्डिंग में 11 वीं क्लास शुरू करने की परमिशन मिलने के बाद अब 40 विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम में आगे की पढ़ाई करेंगे. इससे पहले केवी बांगड़ स्कूल के 10 कमरों में ही संचालित हो रही थी. जहां कुछ क्लास के बच्चे टिनशेड के नीचे पढ़ने को मजबूर थे.
नए भवन में होंगे तीन ब्लॉककेन्द्रीय विद्यालय के नए भवन में तीन ब्लॉक ए, बी और सी होंगे. जिनमें प्राइमरी, सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी की कक्षाएं संचालित की जानी हैं. 11वीं क्लास की परमिशन मिलने से अब ए और बी ब्लॉक में कक्षाएं संचालित होंगी. वहीं 487.97 स्क्वायर मीटर का एक मल्टी परपज हॉल का काम अब तक भी पूरा नहीं हो पाया है.
अप्रेल-मई में शुरू हो जाएगा यह भवनकेवी पाली के प्रिंसिपल एचएल मीना की माने तो अप्रैल या मई अंत तक केन्द्रीय विद्यालय रामासिया स्थित अपनी नई बिल्डिंग में शुरू हो जाएगा. नई बिल्डिंग में 11 वीं साइंस की क्लास चलाने की अनुमति मिल गई है. नए सत्र में 11 वीं क्लास के बच्चों के पास होने से अगले सत्र से 12 वीं क्लास भी शुरू हो जाएगी.
First Published :
April 16, 2025, 23:57 IST
homerajasthan
पाली के बच्चे 11वीं में ले पाएंगे एडमिशन, जल्द शुरू होने जा रही है यह बिल्डिंग