करिश्मा के बच्चों के आरोपों पर प्रिया सचदेव का पलटवार, फीस न भरने का दावा निकला झूठा! दिखाई 95 लाख रुपये की रसीद

Last Updated:November 21, 2025, 17:20 IST
संजय कपूर की मौत के बाद उनकी प्रोपर्टी पर विवाद गहराता जा रहा है. सौतेली मां प्रिया सचदेव के खिलाफ केस में करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने कोर्ट में बताया था कि उनकी दो महीने की यूनिवर्सिटी फीस नहीं भरी गई. अब प्रिया सचदेव ने दावे को झूठा बताते हुए सबूत पेश किए हैं. उन्होंने 95 लाख रुपये की रसीद दिखाई.
ख़बरें फटाफट
प्रिया सचदेव ने करिश्मा के बच्चों के आरोपों का किया खंडन
नई दिल्ली: संजय कपूर की संपत्ति और वसीयत के चलते प्रिया सचदेव और करिश्मा कपूर के बच्चे कोर्ट में आमने-सामने हैं. करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान के वकील ने संजय कपूर की वसीयत को जाली बताया है. बीते दिनों समायरा ने दावा किया कि उनकी युनिवर्सिटी की पिछले 2 महीने की फीस नहीं भरी गई, जिसका प्रिया सचदेव की लीगल टीम ने दिल्ली हाईकोर्ट में खंडन किया है. उन्होंने वसीयत को जाली बताने वाले दावे का भी खंडन किया, जिसके सपोर्ट में सबूत भी दिखाए.
संजय कपूर के देहांत के बाद उनकी प्रोपर्टी पर विवाद चल रहा है. करिश्मा कपूर के बच्चों ने प्रोपर्टी पर जायज हक मांगा है और हाईकोर्ट से अपील की है कि केस पर अंतिम निर्णय से पहले सौतेली मां प्रिया सचदेव को संपत्ति बेचने, बदलने और ट्रांसफर करने से रोका जाए. उन्होंने प्रिया सचदेव पर जाली वसीयत बनाने और संपत्ति हड़पने का आरोप मढ़ा है. दिल्ली हाईकोर्ट में दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
95 लाख रुपये की दिखाई रसीद प्रिया सचदेव की लीगल टीम ने करिश्मा और उनके बच्चों के दावों का खंडन किया है. नवभारतटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, समायरा की दो महीने की यूनिवर्सिटी फीस न जमा होने के दावे का प्रिया के वकील शैल त्रेहन ने खंडन किया. उन्होंने सबूत के तौर पर कोर्ट में रसीद दिखाई और बताया कि अगले सेमेस्टर की फीस दिसंबर में जमा होगी.
करिश्मा कपूर के बच्चों के आरोपों का किया खंडनकरिश्मा कपूर की बेटी समायरा की फीस का मुद्दा सुलझने के बाद कोर्ट ने संजय कपूर की वसीयत पर सवाल किए, जिसे करिश्मा और उनके बच्चों ने फर्जी बताया था. प्रिया सचदेव की लीगल टीम ने फिर बताया कि वसीयत का पहला ड्राफ्ट वकील नितिन शर्मा के लैपटॉप पर बनाया गया था, जिसकी हलफनामे से पुष्टि भी हुई. उन्होंने स्क्रीनशॉट, फाइल हिस्ट्री और मेटाडेटा के साक्ष्य भी दिखाए. तथ्यों के अनुसार, संजय कपूर की वसीयत का फाइनल ड्राफ्ट 17 मार्च 2025 को पूरा हुआ था. करिश्मा कपूर के बच्चों ने वसीयत पर दस्तखत को जाली बताकर भी सवाल उठाए थे. प्रिया सचदेव की लीगल टीम ने भी इसका खंडन करते हुए कहा कि आरके फैमिली ट्रस्ट से 2000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट पाने के लिए भी करिश्मा और उनके बच्चों ने इसी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया था.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 17:20 IST
homeentertainment
करिश्मा के बच्चों के आरोपों पर प्रिया सचदेव का पलटवार, फीस न भरने का दावा झूठा



