Sports
priyank panchals unbeaten 92 kept west zone in hunt against south zone in Duleep Trophy 2023 Final | Duleep Trophy 2023 Final: प्रियांक पांचाल के नाबाद 92 रन से वेस्ट जोन की उम्मीदें कायम, जीत के लिए 116 रनों की जरूरत

नई दिल्लीPublished: Jul 15, 2023 09:03:58 pm
कप्तान प्रियांक पांचाल 205 गेंदों में नाबाद 92 रन की बदौलत वेस्ट जोन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी फाइनल जीतने की रेस में बना हुआ है। टीम ने चौथे दिन 62.3 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए 116 रनों की जरूरत है।
West Zone vs South Zone Duleep Trophy 2023 Final: दलीप ट्रॉफी 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पांचाल 205 गेंदों में 92 रन बनाकर नाबाद रहे और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी टीम को 62.3 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया।