Rajasthan
इस दुकान में मिलता है जन्म से लेकर मृत्यु तक का सामान, दाम जान दंग रह जाएंगे

राजस्थान के चूरू बाजार में स्थित 80 बरस पुरानी इस दुकान में इतने आईटम है कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे लेकिन दुकान के सारे आईटम नही गिन पाएंगे. इस दुकान पर जन्म से मृत्यु तक और दैनिक पूजा, पाठ की सारी सामग्री उनके पास है.