प्रियंका चोपड़ा ने किया वेट लॉस! नई तस्वीरों में फैंस ने किया कुछ नया नोटिस, कहा- उनका चेहरा तो…
प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी फिटनेस जर्नी भी प्रेरित करने वाली है. हाल की कई तस्वीरों में उनमें चेंज देखा गया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में उनका स्लिम फेस देखा गया. यूजर्स ने उनके शार्प जॉ लाइन को नोटिस किया और उनके लुक्स की तारीफ की. कई बार उन्होंने अपने फिटनेस को लेकर बात की है. उन्होंने अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए एक स्वस्थ आहार और नियमित वर्कआउट का पालन किया है.
प्रियंका ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबी ट्रेन वाली शिमरी मिनी ड्रेस और अपने कॉर्सेट गाउन की एक और तस्वीर शेयर की थी. हालांकि, यह उनका नया लुक था जिसे देख फैंस ने खूब तारीफ की. लोगों ने उनके लुक्स पर बोला- सुंदर और अद्भुत. कई ने उनके चेहरे को नोटिस किया. एक यूजर ने उनके फेस फैट पर बात की और उनके शार्प जॉ लाइन को सराहा. कुछ लोग यह नहीं बता पाए कि उन्हें क्या अलग लगा, लेकिन उन्होंने कहा, “वह अब अलग दिखती है.”