प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ‘करम’ के गाने ‘तिनका तिनका’ का वीडियो.

Last Updated:March 12, 2025, 22:33 IST
प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. करियर की शुरुआत में उन्होंने भले ही संघर्ष किया हो, लेकिन बाद में वह मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. अब एक्ट्रेस को अपना एक 20 साल पुराना गाया गाना याद …और पढ़ें
बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह बजा चुकीं डंका
हाइलाइट्स
प्रियंका चोपड़ा को ‘तिनका तिनका’ गाना याद आया.प्रियंका ने 20 साल पुरानी फिल्म ‘करम’ का वीडियो शेयर किया.प्रियंका जल्द ‘एसएसएमबी29’ फिल्म में नजर आएंगी.
नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा को अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘करम’ के मशहूर गाने ‘तिनका तिनका’ की याद आई है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस गाने का वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि यकीन नहीं होता कि 20 साल हो गए.
प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपने फैंस के साथ अपना हर अपडेट शेयर करती हैं. अब उन्होंने अपनी 20 साल पहले आई फिल्म के एक गाने पर प्यार लुटाते हुए पोस्ट शेयर की है. प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया था, जिसमें से एक थी करम. इस फिल्म से प्रियंका का तिनका तिनका बेहद फेमस हुआ था, जिसे उन्होंने फिल्म में तो नहीं लेकिन अन्य मौकों पर काफी बार गुनगुनाया.
यकीन नहीं होता 20 साल हो गए…अपनी पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘वाह, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि 20 साल हो गए. संजय एफ. गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम, भरत दाभोलकर, विश्वजीत प्रधान, शाइनी आहूजा, मुरली शर्मा, राजेश खेरा, अंजन श्रीवास्तव, नितिन अरोड़ा, बिक्रमजीत कंवरपाल और सोहेल खान ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे.
2005 में हुई थी रिलीजयह फिल्म 11 मार्च 2005 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली समीक्षा मिली थी. हाल ही में, प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की. इन फोटोज में वह कथित तौर पर एसएस राजामौली की फिल्म “एसएसएमबी 29” की शूटिंग के लिए ओडिशा पहुंची हैं, जिसमें उनके साथ महेश बाबू भी हैं.
बता दें प्रियंका चोपड़ा जल्द एक फिल्म ‘एसएसएमबी29’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें महेश बाबू की भूमिका भगवान हनुमान से प्रेरित मानी जाती है. अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो यह फिल्म 900-1,000 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनाई जाएगी. इस मोस्ट अवेटेड ड्रामा को दो भागों में बनाए जाने की उम्मीद है. इस फिल्म के साथ ही प्रियंका 23 साल के लंबे अंतराल के बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी कर रही हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 22:33 IST
homeentertainment
‘यकीन नहीं होता 20 साल…’, प्रियंका चोपड़ा को याद आई अपनी फ्लॉप फिल्म