Priyanka chopra shares the situation of ukraine bipasha basu says heartbreaking pr

Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर हमला कर कोरोना महामारी से उबर रही दुनिया को युद्ध में धकेल दिया है. दुनिया भर के लोग इसे लेकर चिंतित हैं. बॉलीवुड के तमाम सितारें भी बेगुनाह लोगों के मारे जाने से चिंतित हैं. हॉलीवुड-बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने यूक्रेनवासियों के मौजूदा हालात को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है तो बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने इस युद्ध को रोकने और शांति कायम करने की प्रार्थना की है.
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया यूक्रेवासियों का दर्द!
प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेन के बेगुनाह लोगों से सहानुभूति जताते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि रूसी हमले के बीच यूक्रेन में अफरा-तफरी का माहौल है. सब स्टेशन अंडरग्राउंड बंकर में तब्दील हो गए हैं. लोग हमले से अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षित जगहों पर शेल्टर ले रहे हैं. यूक्रेनवासियों का दर्द देख प्रियंका ने वीडियो शेयर कर लिखा है ‘यूक्रेन के हालात खौफनाक नजर आ रहे हैं. निर्दोष लोग अपने और अपनों की जिंदगी के लिए दहशत में हैं. फ्यूचर की अनिश्चितता को समझने की कोशिश कर रहे हैं. प्रियंका ने आगे लिखा कि ‘मॉडर्न वर्ल्ड में ऐसे भयावह हालात के बारे में समझना मुश्किल काफी मुश्किल है, लेकिन ये एक ऐसा समय है जिसका असर पूरी दुनिया भर में होगा. इस वॉर जोन में बेगुनाह लोग रह रहे हैं. वे सब भी आपके और मेरे जैसे लोग हैं’.
बिपाशा बसु ने युद्ध रोकने की अपील की
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट पर हार्टब्रेक्रिंग लिख अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही अपने इंस्टाग्राम पर भी शांति और युद्ध रोकने की प्रार्थना करते हुए पोस्ट शेयर किया है.

(फोटो साभार: bipashabasu/Instagram)
ये भी पढ़िए-Danny Denzongpa B’day: परवीन बाबी का पहला प्यार थे डैनी डेंजोंगपा! सिक्किम की Princess को बनाया जीवनसाथी
रूस-यूक्रेन के युद्ध की वजह से दुनिया भर के संवेदनशील लोग परेशान हैं. प्रियंका के पोस्ट पर लोग उन्हें समर्थन देने के लिए आभार जता रहे हैं साथ ही कह रहे हैं कि दुनिया को शांति चाहिए युद्ध नहीं, कृप्या निर्दोष लोगों को बचाएं. कुछ लोग अपील कर रहे हैं कि मौजूदा हालात में पूरी दुनिया के लोगों को आगे आना चाहिए ताकि ऐसे हालात से निजात मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bipasha basu, Priyanka Chopra, Russia, Ukraine