आयुषी पटेल का प्रियंका गांधी ने किया था समर्थन, अब हाईकोर्ट में उल्टा पड़ा दांव, तो क्या मांगेंगी माफी?
नई दिल्ली, लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल ने NEET UG 2024 परीक्षा में बड़ी धांधली का आरोप लगाया था. यहां तक कि इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गई थी और नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी (NTA) पर कार्रवाई तक की मांग कर दी थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी OMR शीट के साथ छेड़छाड़ का दावा कर दिया था. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को उनकी बातों में इतना दम लगा कि बिना हकीकत जानें उन्होंने आयुषी पटेल की बातों को सही मान लिया. उनके पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. सरकार और एनटीए को घेरा. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आयुषी के सभी डॉक्यूमेंट्स को जाली बताया. इस भाजपा को मौका मिल गया. उसने पूछा, अब हाईकोर्ट ने आयुषी की याचिका खारिज कर दी है. उसके दस्तावेजों पर फर्जी बताया है, तो क्या प्रियंका गांधी माफी मांगेंगी? कहीं नीट यूजी में धांधली कांग्रेस की साजिश तो नहीं? सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे, क्या अब वे अपने बयान का खंडन करेंगी?
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आयुषी पटेल का वायरल वीडियो शेयर करते हुए नीट परीक्षा में गड़बड़ी का दावा किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था, NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं. पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं. क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए?
NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं। पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है। लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियाँ सामने आई हैं।
क्या परीक्षा कराने… pic.twitter.com/mcHwsVb4IH
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 10, 2024