रणथंभौर नेशनल पार्क से आई प्रियंका गांधी की पहली फोटो, खुली जिप्सी दिखी पूरी फैमिली

Last Updated:January 01, 2026, 16:18 IST
Priyanka Vadra Family In Ranthambhor : प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार सहित नए साल पर रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचीं, होटल शेर बाग में ठहरीं और खुले जिप्सी में सफारी का आनंद लिया. दौरा पूरी तरह निजी रहा. रणथंभौर नेशनल पार्क सर्दियों के मौसम में पर्यटकों की पहली पसंद बना रहता है और नए साल पर यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं.
ख़बरें फटाफट

गिरिराज शर्मा/सवाई माधोपुर. नए साल के अवसर पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार सहित रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर पहुंची हैं. वर्ष के पहले ही दिन गांधी परिवार का यह निजी दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उनके बच्चे और अन्य पारिवारिक सदस्य भी इस यात्रा में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गांधी परिवार सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर के प्रसिद्ध होटल शेर बाग में ठहरा हुआ है, जहां से उन्होंने नेशनल पार्क भ्रमण की शुरुआत की.
नए साल के पहले दिन गांधी परिवार ने खुले जिप्सी वाहन में सवार होकर रणथंभौर नेशनल पार्क के भीतर सफारी का आनंद लिया. प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवन के लिए विश्वविख्यात रणथंभौर में इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पार्क प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक औपचारिकताओं के बाद गांधी परिवार को सफारी की अनुमति दी गई. खुले जिप्सी में प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके बच्चे और अन्य परिजन नजर आए, जिन्होंने जंगल की हरियाली और वन्यजीवों को करीब से देखा.
पूरी तरह निजी बताया गया दौरा
रणथंभौर नेशनल पार्क सर्दियों के मौसम में पर्यटकों की पहली पसंद बना रहता है और नए साल पर यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. ऐसे में गांधी परिवार का यह दौरा पूरी तरह निजी बताया जा रहा है. पार्क भ्रमण के दौरान गांधी परिवार ने तय रूट पर ही सफारी की और पार्क प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया. सूत्रों के अनुसार, परिवार के सदस्य प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति विशेष रुचि रखते हैं, इसी कारण नए साल की शुरुआत रणथंभौर जैसे प्राकृतिक स्थल से की गई.
होटल शेर बाग में ठहराव
रणथंभौर के होटल शेर बाग में गांधी परिवार के ठहरने की पुष्टि स्थानीय स्तर पर की गई है. यह होटल पार्क के बफर जोन से जुड़ा हुआ है और यहां अक्सर देश की जानी-मानी हस्तियां और विदेशी मेहमान ठहरते हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके परिवार के होटल पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया था. हालांकि, प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह दौरा पूरी तरह निजी है और इसका किसी भी राजनीतिक गतिविधि से कोई संबंध नहीं है.
प्रशासन ने बरती अतिरिक्त सतर्कता
स्थानीय प्रशासन और पार्क प्रबंधन ने इस वीआईपी दौरे को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांधी परिवार की मौजूदगी के बावजूद अन्य पर्यटकों की सफारी व्यवस्था प्रभावित नहीं होने दी गई. नए साल के मौके पर रणथंभौर में पहले से ही भारी भीड़ रहती है, ऐसे में व्यवस्थाओं को संतुलित बनाए रखना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहा.
शांति और प्रकृति के बीच नए साल की शुरुआतकुल मिलाकर, नए साल के पहले दिन प्रियंका गांधी वाड्रा का परिवार सहित रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण पूरी तरह निजी और प्रकृति से जुड़ा हुआ रहा. गांधी परिवार ने खुले जिप्सी में जंगल की सैर कर नए साल की शुरुआत शांति और प्राकृतिक वातावरण के बीच की. इस दौरान वे रणथंभौर के होटल शेर बाग में ठहरे हुए हैं, जहां से आगे के सभी कार्यक्रम निजी रखे गए हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
January 01, 2026, 16:11 IST
homerajasthan
रणथंभौर पार्क से आई प्रियंका गांधी की पहली फोटो, खुली जिप्सी दिखी पूरी फैमिली



