Rajasthan
Priyanka Gandhi’s public meeting in Niwai on Sunday | निवाई में 10 अगस्त को प्रियंका गांधी की जनसभा, आधी आबादी को साधने का रहेगा प्रयास

जयपुरPublished: Sep 09, 2023 09:02:03 pm
निवाई के झिलाय में ग्रामीण इंदिरा रसोई का भी करेंगी शुभांरभ, जनसभा के जरिए जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर और सवाई माधोपुर के मतदाताओं साधा जाएगा
जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अब अपने केंद्रीय नेताओं को चुनावी रण में उतार दिया है। 6 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में जनसभा के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी रविवार 10 अगस्त को टोंक जिले के निवाई में जनसभा होगी, जहां पर प्रियंका गांधी आधी आबादी को साधने का प्रयास करेंगी। प्रियंका गांधी की जनसभा में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य स्थानीय नेताओं को दिया गया है।