Sports
pro kabaddi league 2022: All eyes will be on Prateek Dahiya in the final league match against Pink Panthers | PKL 2022: पिंक पैंथर्स के खिलाफ फाइनल लीग मैच में प्रतीक दहिया पर होंगी नजरें
नई दिल्लीPublished: Dec 08, 2022 03:35:10 pm
प्रतीक दहिया, जो अब तक टूर्नामेंट में दस सुपर 10 दर्ज कर अंक बटोर चुके हैं। तेलुगू टाइटन्स के खिलाफ जायंट्स की जीत में 17 अंक हासिल करने वाले प्रतीक भी लीग में शीर्ष-10 रेडर्स में शामिल हैं, जिनके नाम 166 अंक हैं।

,,
Pro kabaddi league 2022: युवा रेडर प्रतीक दहिया के साथ, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन 9 के दौरान गुजरात जायंट्स देर से फॉर्म में लौटा, जिसने गुजरात जायंट्स के अभियान को फिर से जीवित करने में मदद की है। चल रहे हैदराबाद लेग में चार मैचों की जीत की लय पर सवार जायंट्स के पास शीर्ष 6 में प्रवेश करने और प्लेआफ के लिए मुंबई की अपनी उड़ानें बुक करने का मौका है। इसके लिए उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपने अंतिम लीग चरण के मैच को जीतना होगा।