House Of 55 Chain Snatchers Raided, 29 Snatchers Arrested – 55 चेन स्नैचरों के घर दबिश, 29 स्नैचर गिरफ्तार

55 टीमों ने कार्रवाई को दिया अंजाम

पुलिस कमिश्नरेट ने दीपावली पर आमजन को राहत देने के लिए 55 चेन स्नैचरों के घर शुक्रवार सुबह दबिश दी। एक साथ चले सर्च अभियान में पुलिस की 55 टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 29 स्नैचरों को गिरफ्तार किया। 42 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों से 10 बाइक, 17 मोबाइल, एक ई-रिक्शा बरामद किया, जिनकी तस्दीक कर रही है। डीसीपी क्राइम अमृता दुहान ने बताया कि राजधानी में चालानशुदा चेन स्नैचरों का डेटा खंगाला तो 55 चेन स्नैचर जयपुर निवासी निकले। इनमें कई स्नैचर बताए गए पते की जगह दूसरी जगह रह रहे थे। सबकी जानकारी जुटाई गई और क्राइम ब्रांच ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार सुबह सभी चेन स्नैचरों के यहां दबिश दी। उन्होंने बताया कि त्योहार पर बाजारों में भीड़ बढऩे लगी। वैसे ही चेन, मोबाइल और पर्स स्नैचर सक्रिय हो गए। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई। दुहान ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी।
पुलिस जिला —- दबिश —- पकड़े गये अपराधी
जयपुर पूर्व —- 14 —- 8
जयपुर पश्चिम —- 15 —- 15
जयपुर उत्तर —- 22—- 17
जयपुर दक्षिण —- 4 —- 2