सड़क ठेकेदारों की बढ़ने वाली है मुसीबत, गडकरी ने दे दी दो टूक चेतावनी, कहा- क्वालिटी खराब तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार

Last Updated:November 27, 2025, 23:39 IST
Highway Quality : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर कोई खिलवाड़ किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता को लेकर देशभर में नए मानक बनाए जाने और उसकी समीक्षा किए जाने पर जोर दिया जा रहा है.
ख़बरें फटाफट
नितिन गडकरी ने सड़क गुणवत्ता को लेकर सख्त चेतावनी दी है.
नई दिल्ली. देश में सड़क और एक्सप्रेसवे के बढ़ते जाल के साथ गुणवत्ता पर भी सरकार का फोकस बढ़ रहा है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद अपने हाथ में कमान ले ली है. उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर सड़क बनाने में गुणवत्ता से खिलवाड़ होता है तो इसके लिए दोषी व्यक्ति कार्रवाई के लिए तैनात रहें. उन्होंने साफ कहा है कि सड़क बनाने का ठेका उठाते समय जिम्मेदार लोगों को इसका ध्यान रखना होगा कि गुणवत्ता से कोई खिलवाड़ न होने पाए.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गांधीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक भी की है. उन्होंने इसकी अध्यक्षता करते समय ठेकेदारों को चेतावनी दी कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता बनाए रखें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें. समीक्षा बैठक के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने ठेकेदारों से राजमार्गों के निर्माण के साथ-साथ पुनर्निर्माण में लोगों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को भी कहा.
गुजरात को 20 हजार करोड़ मिलेंगेगडकरी ने आश्वासन दिया है कि केंद्र गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, पुनर्निर्माण तथा संबंधित परियोजनाओं के लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगा. गडकरी ने गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के निर्माणाधीन खंड का निरीक्षण किया और मोतीपुर फ्लाईओवर तथा राजमार्ग पर एक अंडरपास पर किए जा रहे काम की प्रगति की समीक्षा की. इसी दौरान सड़कों की गुणवत्ता की भी समीक्षा की गई.
सरकार ने भी दिया मंत्री का साथसरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में गडकरी ने अधिकारियों और ठेकेदारों से कहा कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सभी सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सुगम यातायात पहुंच को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और इसे गंभीरता से लेने का आदेश दिया गया.
क्यों जरूरी है हाईवे का दुरुस्त होनागुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल यातायात भार का 35 फीसदी से अधिक हिस्सा आता है, इसलिए इनकी उचित मरम्मत होनी चाहिए तथा आवश्यकता पड़े तो एनएचएआई विस्तारीकरण कार्य भी करे. उन्होंने कहा कि राज्यों में हाईवे के निर्माण और गुणवत्ता को लेकर हमेशा सजग रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी राज्य के कुल यातायात में इसकी भूमिका सबसे ज्यादा रहती है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 23:39 IST
homebusiness
सड़क ठेकेदारों की बढ़ने वाली है मुसीबत, गडकरी ने दे दी दो टूक चेतावनी



