मकर राशि के जातकों के लिए 26 मार्च का दिन शुभ, व्यापार में लाभ.

Last Updated:March 26, 2025, 06:18 IST
Capricorn Today’s Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए 26 मार्च, बुधवार का दिन शुभ रहने वाला है. आज मकर राशि के जातकों के जीवन में नये वाहन और नई प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है. इसके साथ ही व्यापारिक दृष्टि …और पढ़ेंX
मकर राशि
हाइलाइट्स
मकर राशि के जातक आज नया वाहन और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.व्यापार में मकर राशि के जातकों को लाभ होगा.मकर राशि के जातक आज काले कपड़े पहनने से बचें.
करौली. मकर राशि के चंद्रमा आज भी स्वयं की राशि में ही अपना संचरण करेंगे. इसलिए आज के दिन व्यापार लाभदायक रहेगा. इसके अलावा मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में भी आज सुधार होने के साथ आय में भी वृद्धि होने के योग है.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के मुताबिक 26 मार्च बुधवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा स्वयं की राशि में ही विराजमान रहेंगे. इसलिए आज, चंद्रमा का मकर राशि में गोचर करना इस राशि के जातकों के लिए व्यापारिक दृष्टि से काफी अच्छा रहेगा. यह स्थिति मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए खास ज्यादा लाभदायक साबित होगी. ज्योतिषी का कहना है कि इस राशि की व्यापारी वर्ग के लोगों को आज व्यापार में जरूर लाभ होगा और व्यापार के लिए आज का समय भी सकारात्मक रहेगा.
प्रेम-प्रेमिका से रहे सतर्क, नौकरी के बन रहे अवसरज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन खास बना हुआ है. आज नौकरी में पदोन्नति और आय में वृद्धि होने के योग हैं. ज्योतिष का कहना है कि मकर राशि के जातकों का आज पुराने मित्रों से वाद विवाद हो सकता है. इसलिए पुराने मित्रों से आज मुलाकात के दौरान थोड़ी सतर्कता रखनी होगी. प्रेमी प्रेमिकाओं को भी आज थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि आज लवर्स के बीच भी मनमोटाव और मतमोटाव जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इसके अलावा ज्योतिष का कहना है कि मकर राशि के बेरोजगार युवाओं के लिए आज नौकरी के कई अवसर प्राप्त होंगे. स्टूडेंट को आज एग्जाम के परिणाम से लेकर निराशा भी हाथ लग सकती है. जिसके कारण वह आज का दिन स्टूडेंट के लिए तालाब से भरा भी रह सकता है.
जरूर करें यह उपायज्योतिषी का कहना है कि आज के दिन मकर राशि के जातकों को काले कपड़े पहनने से बचाना है और हो सके तो हरे वस्त्र धारण करने हैं. उपाय के रूप में मकर राशि के जातकों को आज गणेश जी की विधि विधान से आराधना करनी है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 06:18 IST
homeastro
Capricorn Horoscope: जमीन और नया वाहन खरीदने के बन रहे हैं योग