Rajasthan
Program organized from Badi Chaupar to Jaleb Chowk | सांस्कृतिक विरासत और जयपुर स्थापत्य के साक्षी बने हवामहल के झरोखे
जयपुरPublished: Jan 15, 2023 10:57:10 pm
बड़ी चौपड़ से जलेब चौक तक आयोजित हुआ कार्यक्रम

Program organized from Badi Chaupar to Jaleb Chowk
जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से रविवार को हवामहल फेस्टिवल का आयोजन किया गया। हवामहल के झरोखे सांस्कृतिक और पुरा महत्व के स्मारकों को सहेजने के लिए आयोजित सांस्कृतिक विरासत उत्सव के साक्षी बने। फेस्टिवल का उद्देश्य देशी-विदेशी सैलानियों सहित जयपुर वासियों में विरासत के प्रति चेतना और उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। हवामहल फेस्टिवल के दौरान खानपान, स्थानीय बाजार के साथ लोक गीत, संगीत सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। बड़ी चौपड़ से लेकर जलेब चौक व ख्वासजी के रास्ते तक का क्षेत्र को रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर किया गया।