भिवाड़ी में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम हुआ आयोजित, पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा को लेकर दिए टिप्स

Last Updated:March 05, 2025, 14:21 IST
Alwar News: भिवाड़ी में महिला दिवस से पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को साइबर सुरक्षा व आत्मनिर्भर बनने को लेकर जरूरी टिप्स दिए गए. इस दौरान कई थानों की पुलिस भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई.X
महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए
हाइलाइट्स
भिवाड़ी में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित हुआपुलिस ने महिलाओं को साइबर सुरक्षा के टिप्स दिएमहिलाओं को आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए
अलवर:- महिला दिवस से पहले भिवाड़ी में रोटरी क्लब के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भिवाड़ी क्षेत्र की करीब 150 महिलाएं और युवतियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में भिवाड़ी जिले के कई थानों का जाप्ता पहुंचा और महिलाओं को उनकी सुरक्षा के बारे में जागरूक किया.
महिलाओं को साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरूकइस कार्यक्रम में भिवाड़ी जिले के कई थानों से आए पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और मुश्किल वक्त में अपनी सुरक्षा कैसे करें, इसके बारे में कई जरूरी टिप्स दिए. इसके अलावा, पुलिस से इमरजेंसी में मदद लेने के तरीके और साइबर ठगी से बचने के उपाय भी बताए गए. वहीं एक कॉन्स्टेबल रजत शर्मा ने महिलाओं को मोबाइल फ्रॉड से बचने के तरीके बताए, उन्होंने बताया कि कैसे साइबर ठग जीमेल, व्हाट्सएप और मोबाइल के अन्य ऐप्स के जरिए आपके फोन का एक्सेस ले सकते हैं, और उसे दूर बैठकर ऑपरेट कर सकते हैं.
वहीं भिवाड़ी पुलिस की कालिका यूनिट की महिला कांस्टेबलों ने सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम का नंबर और अपना संपर्क नंबर भी महिलाओं से साझा किया. वहीं कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष नीरज झालानी ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया, और महिलाओं को सर्टिफिकेट भी दिए. उन्होंने कहा, कि भिवाड़ी पुलिस की कालिका यूनिट की महिला पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मरक्षा के तरीके सिखाए हैं.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 14:21 IST
homerajasthan
भिवाड़ी में महिलाओं को सिखाए गए आत्म रक्षा के गुर, कार्यक्रम हुआ आयोजित