Entertainment
Project K First Ram now Prabhas seen in 10th avatar of Vishnu | पहले राम अब विष्णु के 10वें अवतार में दिखे प्रभास! क्या ‘प्रोजेक्ट के’ से बचा पाएंगे अपनी डूबती करियर

मुंबईPublished: Jul 21, 2023 03:11:07 pm
Prabhas Kalki 2898 AD Glimpse: प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का पूरा नाम सामने आ चुका है। फिल्म में प्रभास का किरदार विष्णु भगवान के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है।
प्रभास
Prabhas Kalki 2898 AD Glimpse: साउथ के सुपरस्टार प्रभास तगड़ी फैन फाॅलोइंग हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके अलावा फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार है। ‘प्रोजेक्ट के’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।