Rajasthan
जयपुर के होनहार रिदम कटारिया ने UPSC में पाई सफलता, ऑल इंडिया इतना रैंक

संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें देश के हर कोने के होनहार ने UPSC एग्जाम क्रैक किया है. इन्हीं में एक जयपुर के गांधीनगर इलाके के रहने वाले जयपुर के रिदम कटारिया ने UPSC 2024 के फाइनल रिजल्ट में 370वीं रैंक हासिल की है.