Entertainment

अली फजल-ऋचा चड्ढा ने बेटी के नाम का खुलासा किया, नए पैरेंट्स के रूप में जाहिर की ‘गंभीर चिंता’

नई दिल्ली. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इस साल 16 जुलाई को मम्मी-पापा बने. अब करीब 4 महीनों के बाद कपल ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने अपनी शहजादी का नाम जुनेरा इदा फजल रखा है. वोग इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कपल में नाम फैंस के साथ शेयर किया. बातचीत में उन्होंने ‘ज़ुनेरा’ के नाम का मतलब भी बताया, जिसका अर्थ बेहद ही खास है.

पैरेंटहुड के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए, मिर्जापुर एक्टर ने बातचीत में बताया, ‘बच्चा होने से एक खालीपन भर जाता है, जिसके बारे में आप पहले जानते ही नहीं थे. ये मुझे मुझे आश्चर्यचकित करना कभी बंद नहीं करता है.

अली को क्या है ‘गंभीर चिंता’उन्होंने आगे अपनी गंभीर चिंता को लेकर भी बात की और कहा- ‘अब काम करना बहुत मुश्किल है. जब मैं घर से निकलता हूं तो मुझे चिंता होती है क्योंकि मैं हर समय बच्चे को देखना चाहता हूं और ऋचा के भी आस-पास रहना चाहता हूं.’

हम सुपरहीरो बन गएअली ने आगे कहा, ‘जिस तरह से मैं भविष्य को देखूंगा, उस जो कहानियां सुनाऊंगा-मैं कल्पना कर सकता हूं कि मुझमें एक बदलाव होगा. हम सुपरहीरो बन गए हैं. इससे ऋचा और मैं भी करीब आ गए हैं. मैं ज्यादा ध्यान से सुनता हूं और मैं हमेशा उन दो लोगों के लिए चिंता करता रहता हूं.’

Richa Chadha, Ali Fazal, Richa Chadha and Ali Fazal daughter name, Richa Chadha and Ali Fazal daughter name Zuneyra Ida Fazal, Ali Fazal talks about serious anxiety as new parent, अली फजल-ऋचा चड्ढा, अली फजल, ऋचा चड्ढा, अली फजल-ऋचा चड्ढा के बेटी का नाम, जुनैरा इदा फजल
अली फजल-ऋचा चड्ढा की बेटी 4 महीने के होने वाली है.

क्या होता है ‘जुनैरा’ का मतलबऋचा ने बताया कि उन्होंने बहुत सी पेरेंटिंग किताबें नहीं पढ़ी हैं और वह अपनी बेटी के साथ अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति पर भरोसा करना पसंद करती हैं, जिसे वह प्यार से ‘जूनी’ कहती हैं. इस बातचीत में कपल ने बेटी के नाम का अर्थ भी लोगों को बताया. उन्होंने बताया कि ‘जुनैरा’ एक अरबी नाम है और इसका मतलब है ‘स्वर्ग का फूल’.

2022 में ऋचा-अली ने की शादीआपको बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल पहली बार फिल्म ‘फुकरे’ पर काम करते समय मिले थे. उन्होंने 2022 में शादी कर ली और इस साल फरवरी में प्रेग्नेंसी की घोषणा थी.

Tags: Ali Fazal, Entertainment news., Richa Chadha

FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 09:18 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj