संसद की चौखट पर साष्टांग, सिर आंखों पर संविधान, मोदी 3.0 की शुरुआत ही सवाल से
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बन चुके हैं. 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज शुरू होगा. पहली और दूसरी बार जब मोदी पीएम बने तो विपक्ष इतनी कमजोर हो गई थी कि किसी भी मुद्दे पर सरकार विपक्ष पर हावी दिख रही थी. लेकिन मोदी 3.0 की शुरुआत ही सवालों से हुई है. NEET धांधली से लेकर पेपर लीक और अब प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सरकार सवालों के घेरे में है.
बता दें कि साल 2014 में मनमोहन सरकार के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश था. इसी दौरान नरेंद्र मोदी को BJP की ओर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया. लोगों को उनमें काफी उम्मीद नजर आई. प्रचंड बहुमत के साथ मोदी प्रधानमंत्री बनकर संसद पहुंचे. उस समय जब पहली बार देश के संसद भवन पहुंचे तो वह पहले संसद की सीढ़ियों पर सिर झुकाकर लोकतंत्र के मंदिर की चौखट पर साष्टांग होकर प्रणाम किया. उस समय किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि नरेंद्र मोदी अचानक संसद की सीढ़ियों पर साष्टांग होकर लोकतंत्र के प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर की.
पढ़ें- Parliament Session 2024 LIVE: नई लोकसभा का सत्र आज, भारी हंगामे के आसार, NEET पर बुरा घिर सकती है NDA सरकार?
पहले भाषण में काफी आशावादी नजर आए थे मोदी20 मई, 2014 को संसद के सेंट्रल हॉल में भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी आशा से लबरेज थे. उनका पहला भाषण किसे नहीं याद है. जब उन्होंने एक ग्लास का उदाहरण देते हुए अपनी आशावादी सोच को प्रदर्शित किया था. इस दौरान उन्होंने अपने पोडियम पर रखे ग्लास की ओर इशारा करते हुए अपने भाषण में कहा था कि यह ग्लास किसी के लिए आधा भरा हो सकता है और किसी के लिए आधा खाली. मगर मेरे लिए यह ग्लास आधा पानी से और आधा हवा से भरा हुआ है. इस दौरान वह काफी भावुक भी नजर आए थे.
इसके बाद जब दूसरी बार जब मोदी संसद में प्रधानमंत्री चुनकर आए. इस दौरान भी उनकी संसद में खास एंट्री से सभी लोग हैरान थे. उन्होंने हाथ जोड़कर BJP के सभी सांसदों का अभार व्यक्त किया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने संसद के प्रति कोई खास गेस्चर नहीं दिया था. लेकिन जब 2024 में जीतकर वह पहुंचे तो उन्होंने संविधान को मस्तक पर लगाया.
मोदी 3.0 की शुरुआत विवादों सेहालांकि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी 3.0 सरकार शुरुआत से ही सवालों के घेरे में है. NEET धांधली से लेकर UGC-NET पेपर लीक तक सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. इस मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर है और लगातार सवाल उठा रही है. वहीं अब प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ती को लेकर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. आज संसद का विशेष सत्र है जिसमें भारी हंगामे के आसार हैं.
Tags: BJP, Parliament session, PM Modi
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 09:13 IST