अपने पालतु पशु को हीट स्ट्रोक से बचाइए, बहुत काम की हैं ये टिप्स, फौरन फॉलो करें

करौली. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने सबको पस्त कर रखा है. इंसान के साथ पशुओं को भी लू लग रही है. आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. पशुओं में लू तापघात के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग करौली ने पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें पालतू जानवरों के लिए बहुत उपयोगी टिप्स दिए गए हैं.
पशुपालन विभाग करौली के संयुक्त निदेशक डॉ गंगा सहाय मीणा ने चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में हीट वेव और बढ़ेगी. तापमान बढ़ने से पशुओं के बीमार होने और उनकी उत्पादन क्षमता प्रभावित होने का डर है. लू के कारण पशुओं को डिहाईड्रेशन, बुखार, गर्भपात हो सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए पशुपालकों को लू और गर्मी से बचने के उपाय करना चाहिए.
काम की बातपशुओं को हीटवेव से बचाने के लिए कुछ घरेलू उपाय किए जा सकते हैं.
-पशुओं को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त छांव और हवा हो. उनके विचरण करने के लिए पर्याप्त जगह हो.– भैसवंशीय पशुओं को शाम के समय नहलाएं और पशुओं के बाड़ों पर लगी टाट पर पानी का छिड़काव करते रहें ताकि ठंडक बनी रहे.-पशुओं के बाड़े में शुद्ध पेयजल, सूखे चारे के साथ साथ हरा चारा रखें.-भार ढोने वाले पशुओं को दोपहर के समय काम में नहीं जोतें. उन्हें छायादार स्थान पर बांधें रखें. ये कुछ सावधानियां हैं जिन्हें अपनाकर आप पशुओं को लू से बचा सकते हैं.
लू लगने पर क्या करें-अगर पशुओं को लू लग गयी है तो उसे फौरन छायादार स्थान पर ले जाएं. उसके शरीर और सिर पर पानी डालें और फिर भीगा कपड़ा बार बार रखें. इससे पशु को राहत मिलेगी.-यदि पशु चारा खाना बंद कर दे, सुस्त या बीमार दिखाई दे तो ऐसी स्थिति में फौरन उसे नजदीक के वेटेनरी डॉक्टर के पास ले जाएं. उसकी सलाह से फौरन इलाज शुरू करवाएं.
Tags: Animal husbandry, Karauli news, Life style, Local18
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 17:27 IST