protect yourself from heat stroke household items know tips

Last Updated:April 25, 2025, 15:36 IST
छपरा में तापमान बढ़ते ही लू लगने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इसकी वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के द्वारा लोगों को घर में रहने और जूस, छाछ पीने, श…और पढ़ेंX
लू से बचने के उपाय
हाइलाइट्स
छपरा में तापमान 38-40 डिग्री तक पहुंचा.लू से बचने के लिए घर में रहें, जूस और छाछ पिएं.लू लगने पर भीगा सूती कपड़ा पहनाएं और छाया में रखें.
छपरा:- छपरा में लगातार तापमान काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है, जिसकी वजह से घर से बाहर निकलना लोगों को काफी मुश्किल हो गया है. तापमान 38-40 के पास छपरा में प्रतिदिन दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में जो घर से बाहर निकल रहे हैं, वह लू लगने से बीमार पड़ रहे हैं. इसकी वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के द्वारा लोगों को घर में रहने और जूस, छाछ पीने, श्रुति ढीला कपड़ा पहनने की सलाह दी जा रही है. आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा जा रहा है.
लू लगने पर करें ये घरेलू उपचारस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी अमन समीर ने भी एक चिकित्सकीय अनुभव होने के नाते घरेलू सुझाव दिए हैं. उन्होंने घर पर उपलब्ध व्यवस्था से लू लगने से बीमार व्यक्ति को कैसे तत्काल राहत मिलेगी, बखूबी बताया. उन्होंने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को लू लग जाए, तो सबसे पहले उसे छाया में सुला दें, उसके बाद भीगा सूती का कपड़ा ढीला पहना दें, इससे राहत मिलेगी और शरीर ठंडा रहेगा.
नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भी कराएं भर्तीउन्होंने बताया कि एक सूती के कपड़े को भीगाकर उसे गार दें और शरीर को पोंछते रहे. इससे शरीर को ठंडा मिलेगा और शरीर हिट नहीं होगा. सिरफल का शरबत, छाछ, दही पिला सकते हैं. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि घरेलू व्यवस्था के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती करें, जहां पर समय रहते उचित इलाज करने से बहुत जल्द बीमारी ठीक हो जाएगी.
लगातार जिले में तापमान बढ़ते जा रहा है. इसकी वजह से बीमार पड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में स्वस्थ रहे, मस्त रहे और घर से बाहर आवश्यक कार्य पड़ने पर ही निकले, नहीं तो आप भी बीमार पढ़ सकते हैं.
Location :
Chapra,Saran,Bihar
First Published :
April 25, 2025, 15:36 IST
homelifestyle
घर पर ऐसे करें लू लगने से बीमार व्यक्ति का इलाज, तत्काल मिलेगी राहत
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.