Rajasthan
Protest ends in Jodhpur cylinder blast case, agreement made with CM | Jodhpur: बारात में सिलेंडर फटने का मामला, 35 की मौत अब, आखिर इतने करोड़ देने को राजी हुई सरकार, नौकरी भी देगी
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 07:44:43 am
पैंतीस मृतकों के लिए सरकार पांच करोड़ 95 लाख रुपए देने की तैयारी कर रही है।

जयपुर
जोधपुर में सिलेंडर हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया उनके जख्म तो शायद ही कभी भरें लेकिन इस बीच अब सरकार बैक फुट पर आ गई है। सरकार ने हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों और घायलों के लिए तिजोरी खोल दी है और साथ ही नौकरी का भी ऐलान किया है। इस मामले में जोधपुर में आज राजपूत समाज सबसे बडा धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में था, लेकिन देर रात सीएम से बातचीत के बाद सहमति बन गई और अब देर रात धरना खत्म कर दिया गया है। अब मोर्चरी में रखे नौ शवों को भी आज एक साथ पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है।