Entertainment

‘गोल्डन गर्ल’ अवनी लेखरा की जीत से गर्व में बॉलीवुड, करीना से सोनू सूद तक कई सितारों ने दी बधाई

नई दिल्ली. पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 के दूसरे ही दिन अवनि लेखारा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर है. इस जीत से बॉलीवुड भी गदगद है. बॉलीवुड के कई सितारों ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ‘गोल्डन गर्ल’ को बधाई दी है.

भारत की निशानेबाज अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर रायफल (SH1) इवेंट में पहला गोल्ड मेडल जीता. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कमाल कर दिखाया. पेरिस पैरालंपिक में पदक हासिल करने के लिए बॉलीवुड ने भी भारतीय पैरा-एथलीट अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल, मनीष नरवाल और प्रीति पाल को बधाई दी है.

सेलेब्स जाहिर कर रहे हैं खुशीकरीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पेरिस पैरालंपिक में जीत हासिल करने वाले एथलीटों का एक कोलाज पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने अवनि, मोना, मनीष और प्रीति को टैग करते हुए लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई.’ इसी के साथ उन्होंने हार्ट और तिरंगे का इमोजी भी शेयर किया. सोनाली बेंद्रे ने भी पेरिस पैरालंपिक विजेताओं को बधाई दी है. उन्होंने कोलाज शेयर कर लिखा-‘पदक फिर से घर आ गए’.

Avani Lekhara, Kareena Kapoor, Ayushmann Khurrana, Paris Paralympics 2024, Bollywood Reaction on Avani Lekhara win at paris Paralympics, sonali bendr, entertainment news, Bollywood news in hindi, पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 , अवनि लेखरा, बॉलीवुड
बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई.

आयुष्मान खुराना बोले- बहुत गर्व महसूस हो रहा हैआयुष्मान खुराना भी खेल प्रेमी हैं. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर अपना उत्साह जाहिर किया. उन्होंने विजेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘पैरालिंपिक में भारत के लिए कितना अद्भुत दिन है. बहुत गर्व महसूस हो रहा है. इसी के साथ आयुष्मान ने प्रत्येक एथलीट को व्यक्तिगत रूप से अपनी पोस्ट में बधाई दी. इसके साथ ही प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह और गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया पर पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की.

Avani Lekhara, Kareena Kapoor, Ayushmann Khurrana, Paris Paralympics 2024, Bollywood Reaction on Avani Lekhara win at paris Paralympics, sonali bendr, entertainment news, Bollywood news in hindi, पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 , अवनि लेखरा, बॉलीवुड
सोनू सूद का ट्वीट.

पेरिस पैरालंपिक 2024 के अन्य भारतीय विजेताआपको बता दें, अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 फाइनल में गोल्ड मेडल जीता और इसी के साथ उन्होंने एक और कमाल भी कर दिखाया. अवनी ने 249.7 अंक हासिल करके पैरालंपिक रिकॉर्ड भी बनाया. हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. ये अवनी का दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण है और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं. वहीं, मोना अग्रवाल ने भी इसी स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके अलावा मनीष नरवाल ने पुरुषों की एयर राइफल श्रेणी में रजत पदक हासिल किया, जबकि प्रीति पाल ने महिलाओं की टी25-100 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया, और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय पैरा-एथलीट बन गईं.

Tags: Kareena kapoor

FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 09:39 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj