PSL 2025 Babar Azam Controversy: पाकिस्तान सुपर लीग: कराची किंग्स ने बाबर आजम को क्यों छोड़ा, मालिक का खुलासा

Last Updated:April 18, 2025, 13:45 IST
एक इंटरव्यू में कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बाबर आजम को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइज़ी ने पीएसएल 2023 सीजन से पहले बाबर को क्यों रिलीज़ किया था. सलमान ने बताया कि फ्रेंचाइज़ी ने ब…और पढ़ें
बाबर आजम को कराची किंग्स ने क्यों किया रिलीज टीम मालिक ने किया खुलासा
हाइलाइट्स
कराची किंग्स के मालिक का बाबर को लेकर खुलासाबाबर आजम ओपनिंग छोड़ने को तैयार नहीं थे.पीएसएल 2025 में बाबर का प्रदर्शन बेहद खराब.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. बल्ले से रन नहीं आ रहे और पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है जिसने तहलका मचा दिया. बाबर इस समय पीएसएल 2025 सीजन में पेशावर जल्मी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तान कर रहे हैं. उन्होंने 2017 से 2022 तक कराची किंग्स के लिए खेला था. छह सीजन खेलने के बाद किंग्स ने बाबर को छोड़ने का फैसला किया इसे लेकर टीम मालिक ने एक बड़ा खुलासा किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बाबर आजम को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइज़ी ने पीएसएल 2023 सीजन से पहले बाबर को क्यों रिलीज़ किया था. सलमान ने बताया कि फ्रेंचाइज़ी ने बाबर आज़म को बल्लेबाजी क्रम में असहमति के कारण छोड़ने का फैसला किया. इकबाल ने कहा कि फ्रेंचाइज़ी चाहती थी कि बाबर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें लेकिन वो अपनी ओपनिंग पोजीशन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. सलमान इकबाल ने कहा, “हम चाहते थे कि वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें, लेकिन वह अपनी भूमिका बदलने के लिए तैयार नहीं थे.”
बाबर आजम ने अपने करियर का ज्यादातर पीएसएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए ओपनर के रूप में बिताया है. उनके हालिया प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने घरेलू वनडे ट्राई सीरीज और इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन किया. नतीजा यह हुआ कि टीम टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर हो गई.
पीएसएल के मौजूदा सीजन में भी बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं आए हैं. पेशावर जल्मी के ओपनर के रूप में दो पारियों में सिर्फ एक रन बनाया है. यह ध्यान देने वाली बात है कि बाबर ने 2020 में कराची किंग्स की पीएसएल जीतने वाली अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 11 पारियों में 473 रन बनाए थे और फाइनल में मैच जिताऊ 63* रन बनाए थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 17, 2025, 20:49 IST
homecricket
बाबर आजम की ‘करतूत’ आई सामने, इसलिए PSL टीम मालिक ने निकाला बाहर