PSL 2025 साहिबजादा फरहान ने PSL में रचा इतिहास, एक साल में लगाए चार टी20 शतक.

Last Updated:April 15, 2025, 07:42 IST
साहिबजादा फरहान ने PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए पेशावर जाल्मी के खिलाफ सेंचुरी ठोक कर एक साल में चार टी20 शतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बने. उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा. क्रिस गेल और विराट …और पढ़ें
साहिबजादा फरहान ने की
गेल और कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
हाइलाइट्स
साहिबजादा फरहान ने PSL में सेंचुरी ठोकी.फरहान एक साल में चार टी20 शतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी.फरहान ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही पाकिस्तान में उसकी टी20 लीग भी चल रही है. साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बड़ा कमाल कर दिया. इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच सोमवार (14 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में फरहान ने सेंचुरी ठोक एक बड़े विश्व रिकॉर्ड की बराबर कर इतिहास रच दिया.
साहिबजादा फरहान ने हाल ही में समाप्त हुए नेशनल टी20 कप में अपनी शानदार फॉर्म दिखाई थी. टूर्नामेंट में उन्होंने तीन शतक लगाए थे. 29 साल फरहान ने इस साल का चौथा टी20 शतक सिर्फ 52 गेंद पर बना डाला. इस पारी की बदौलत यूनाइटेड ने बाबर आजम की टीम के खिलाफ बोर्ड पर 243 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
Well played @RealSahibzada 🫡
What a knock! Mazza a gaya 👏👏👏#IUvPZ #HBLPSLX pic.twitter.com/6b9VMMMhXJ
— Islamabad United (@IsbUnited) April 14, 2025