PSL Shifted to uae amid India Pakistan Tensions | पाकिस्तान में नहीं बची पीएसएल कराने की हिम्मत, यूएई कर दिया शिफ्ट

Last Updated:May 09, 2025, 05:08 IST
PSL Shifted to uae amid India Pakistan Tensions: भारत पर युद्ध थोपने के बाद घबराए पाकिस्तान ने पीएसएल दूसरे देश में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. पीसीबी को यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि विदेशी क्रिकेटर अब प…और पढ़ें
भारत के जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान ने पीएसएल दूसरे देश में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.
नई दिल्ली. जोश-जोश में भारत पर युद्ध थोपकर घबराए पाकिस्तान में अब मातम पसर गया है. भारतीय सेना ने जिस अंदाज में पाकिस्तान को घर में घुसकर जवाब दिया है, इससे पूरा पड़ोसी मुल्क डरा हुआ है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) रावलपिंडी में चल रहे पीएसएल (PSL) को दूसरे मुल्क में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. पीसीबी के बड़बोले चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसकी वजह खिलाड़ियों की सुरक्षा बताई है. हालांकि, हकीकत यह है कि विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान से तुरंत अपने देश लौटना चाहते हैं. खिलाड़ी वहां खुद को असुरक्षित पा रहे हैं.
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, ‘पीसीबी हमेशा से राजनीति और खेल को अलग रखने के पक्ष में रहा है. भारत ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया है जो गैरजिम्मेदाराना रवैया है. इस घटना के बाद पीएसएल के बाकी मैचों को पाकिस्तान की बजाय यूएई में कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि हमारे घरेलू और विदेशी क्रिकेटरों को किसी संभावित खतरे से बचाया जा सके.’
खबर है कि भारत के ड्रोन हमले से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को नुकसान पहुंचा है. इससे 8 मई को डेविड वार्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच होने वाले मैच को कैंसल कर दिया गाय था. टूर्नामेंट में अब फाइनल समेत 8 मैच बाकी हैं.
मोहसिन नकवी ने कहा कि पीसीबी ने विपरीत परिस्थितियों पीएसएल को आगे बढ़ाया है. वह इसे पूरी सलामती के साथ संपन्न कराना चाहता है. बता दें कि पीसीबी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने के चलते वैसे ही आर्थिक मार झेल रहा है. अगर पीएसएल भी पूरा नहीं होता तो पीसीबी की माली हालत और खराब हो जाएगी.
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
homecricket
पाकिस्तान में नहीं बची पीएसएल कराने की हिम्मत, दूसरे देश में करना पड़ा शिफ्ट