Rajasthan Tourism: दहशत के साये में महफूज है सैलानियों का भ्रमण, उदयपुर में तेज हैं पर्यटन की रफ्तार

Last Updated:May 09, 2025, 15:00 IST
Rajasthan Tourism: पर्यटन स्थलों पर घूम रहे पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उदयपुर में किसी तरह का डर महसूस नहीं हो रहा है.यहां का शांत और खूबसूरत माहौल, स्थानीय लोगों का सहयोगात्मक व्यवहार और सुरक्षा व्यवस्था उन…और पढ़ेंX
उदयपुर टूरिस्ट
हाइलाइट्स
उदयपुर में पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहींदेशी और विदेशी पर्यटक उदयपुर में सुरक्षितउदयपुर के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की हलचल
उदयपुर. देशभर में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और पहलगाम में हुए हमले के बाद जहां कई प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है, वहीं ‘राजस्थान का कश्मीर’ कहे जाने वाले उदयपुर शहर की रौनक बरकरार है. यहां देशी ही नहीं, विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.झीलों की नगरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध संस्कृति के कारण न केवल देशवासियों को आकर्षित करती है, बल्कि विदेशियों के बीच भी खासा लोकप्रिय है.
घूमने में सुरक्षित और सहज अनुभवपर्यटन स्थलों पर घूम रहे पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उदयपुर में किसी तरह का डर महसूस नहीं हो रहा है. यहां का शांत और खूबसूरत माहौल, स्थानीय लोगों का सहयोगात्मक व्यवहार और सुरक्षा व्यवस्था उन्हें सुकून का एहसास कराता है.राजधानी दिल्ली से आई पर्यटक रीमा शर्मा का कहना है कि पहलगाम की घटना के बाद हमने ट्रिप को लेकर थोड़ी चिंता जरूर की थी, लेकिन उदयपुर आने के बाद एकदम सुरक्षित और सहज अनुभव हो रहा है.
विदेशी पर्यटकों की संख्या में आई कमी हालांकि, स्थानीय गाइड ओम सिंह राठौड़ बताते हैं कि देश में बने तनावपूर्ण हालात का असर इंटरनेशनल टूरिस्ट्स की संख्या पर जरूर पड़ा है. ‘पहले की तुलना में विदेशी पर्यटक थोड़े कम आए हैं, लेकिन ऑक्सीजन की तरह उदयपुर की फिजा में जो सुकून है, वही सैलानियों को यहां खींच लाता है.स्पेन और फ्रांस जैसे देशों से अभी भी कई टूरिस्ट आ रहे हैं,’ उन्होंने कहा.
हस्तशिल्प बाजारों में भी रौनकउदयपुर में सिटी पैलेस, पिछोला झील, सज्जनगढ़ किला, फतेहसागर झील और बागोर की हवेली जैसे पर्यटन स्थल सैलानियों से भरे हुए हैं. होटल्स, कैफे और लोकल मार्केट्स में भी पर्यटकों की हलचल बनी हुई है, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था को संबल मिला है.इसके अलावा स्थानीय हस्तशिल्प बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है.
तनाव के बावजूद उदयपुर में पीक पर पर्यटनऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि तनावपूर्ण माहौल के बावजूद उदयपुर पर्यटन की दिशा में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता से शहर में सुकून का माहौल बना हुआ है, जिससे पर्यटक बिना किसी डर के अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
homelifestyle
तनाव के साये में भी महफूज़ हैं पर्यटक, उदयपुर बना सुकून की पनाहगाह