साइको किलर ने की हत्या, पकड़ने घर पहुंची पुलिस, अंदर मिलीं 2 और लाश, फर्श पर कटे पड़े थे प्राइवेट पार्ट

Last Updated:April 24, 2025, 18:42 IST
Bhilwara Latest News: राजस्थान के भीलभाड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां हत्या के आरोप में पकड़ने के लिए एक साइको किलर के घर पुलिस पहुंचती है. लेकिन घर के अंदर जो 2 और लाश पड़ी मिलीं.
साइको किलर को पुलिस ने पकड़ा.
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर के चौकीदार की बेरहमी से देर रात हत्या कर दी गई. यही नहीं आरोपी ने चौकीदार के सिर और प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से कई बार वार किए और गुप्तांगों को भी काट दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज के माध्यम से मात्र 1 घंटे में ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आदतन अपराधी है और साइको बताया जा रहा है.
भीलवाड़ा शहर सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित अयप्पा मंदिर में देर रात चौकीदार मलान निवासी लाल सिंह रावणा राजपूत के पास साउथ इंडियन हाल प्रताप नगर निवासी दीपक नायर आया. इस दौरान उनके बीच किस बात को लेकर बहस हुई और बाद में नायर ने लाल सिंह से मारपीट करते हुए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस दौरान उसने उसके सिर पर मटके और धारदार हथियार से कईं बार वार किए. इसके बाद उसने चौकीदार के गुप्तागों को भी काट दिए.
पहलगाम हमले की सजा सीमा हैदर को मिलेगी? बेटी और प्यार से होना पड़ेगा जुदा, वकील एपी सिंह का बड़ा दावा
चौकीदार की हत्या के कारण मंदिर परिसर में खुन ही खुन फैल गया. यही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी ने परिसर में आराम से बैठकर अपना सिर भी धोया. वहीं मोर्चरी पर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग रखी है. डीएसपी सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने कहा कि देर रात ढाई बजे सूचना मिली कि रमा विहार में अयप्पा मंदिर है उसके चौकीदार की हत्या कर दी गई है. जिस पर मौके पर एफएसएल और सुभाष नगर थाने की पुलिस पहुंची. सीसीटीवी फुटैज चेक किए तो उसमें प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला दीपक नायर हत्या करते हुए नजर आया.
वहीं चौकीदार की हत्या मामले में जब पुलिस आरोपी के घर पर तलाशी लेने पहुंची तो वहां से दुर्गन्ध आने पर जब अंदर चेक किया गया तो वहां दो व्यक्तियों के अर्द्धजले हुए शव मिले. घर में ड्रॉइंग रूम से सटे हॉल में दो लाश पड़ी मिलीं. फर्श पर खून बिखरा हुआ था. इन व्यक्तियों के भी पहले सिर पर वार किया गया और बाद में इनके गुप्तागों को काट लिया गया था. इसके बाद इन शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्ती के प्रयास कर रही है. इन व्यक्तियों के भी सिर पर वार करके गुप्तागों को काट दिया था. इसके बाद इन्हें जलाने का भी प्रयास किया गया था. यह दोनों शव आरोपी के दोस्तों के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने 1 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है और आरोपी से पुछताछ के बाद ही कारण पता चल पाएगा.
पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को बुलवाया. पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह ने न्यूज 18 राजस्थान भीलवाड़ा के संवाददाता राहुल कौशिक से खास बात करते हुए कहा कि चौकीदार की हत्या के बाद इन व्यक्तियों के शवों को लेकर हम इसके पीछे की मानसिकता को लेकर गहनता से जांच कर रहे है. अभी घर में दो व्यक्तियों के शव पड़े हुए है. इसमें प्रतित पड़ता है कि आरोपी साइको किलर है और हम इस मामले में भी जांच करेगें.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 18:42 IST
homerajasthan
साइको किलर ने की हत्या, पकड़ने घर पहुंची पुलिस, अंदर मिलीं 2 और लाश, और फिर…