‘दृश्यम’ से खतरनाक सस्पेंस, ट्विस्ट-टर्न्स से भरी 7.3 है रेटिंग वाली साइको थ्रिलर, दिमाग हिला देगा क्लाइमैक्स

Last Updated:November 12, 2025, 19:26 IST
अजय देवगन की ‘दृश्यम’ ने साइको थ्रिलर फिल्म की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया. फिल्म को इतना पसंद किया गया कि इसके दो सीक्वल आ चुके हैं. अब तीसरे सीक्वल की तैयारी चल रही है. अगर आप ऐसी साइको थ्रिलर के शौकीन हैं, तो हम आपको इससे भी ज्यादा खतरनाक साइको थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. 
अजय देवगन और श्रिया सरन स्टारर ‘दृश्यम’ साल 2015 में आई. फिल्म के डायलॉग और सीन आजतक लोगों के दिल और जुबां पर चढ़े हुए हैं. इसके ठीक एक साल बाद यानी 2016 में एक साइको थ्रिलर फिल्म आई. फिल्म में आज के दो बड़े स्टार एक्टर और टॉप एक्ट्रेस लीड रोल में थे. फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स थे, जो आपको झकझोर कर रख देंगे. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी इस साइको थ्रिलर में विक्की कौशल लीड रोल में थे. हालांकि, तब विक्की बड़े स्टार नहीं बने थे लेकिन ‘मसान’ के बाद वह क्रिटिकली एक्लेम्ड एक्ट हो गए थे. फिल्म का नाम ‘रमन राघव 2.0’ है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

‘रमन राघव 2.0’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सीरिलय किलकर रमन का किरदार निभाया था, जो रात में लड़कियों के शिकार पर निकलता था. उनको मारता था और उनका रेप करता था. विक्की इसमें इंस्पेक्टर के किरदार में थे. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

विक्की का किरदार एसीपी राघवन आरोपी रमन को पकड़ने की फिराक में हैं. रमन पहले ही पुलिस को सरेंडर करता है और कहता है कि उसने 9 लोगों का मर्डर किया है. पुलिस उसे जेल में डालती है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

रमन जेल तोड़कर भाग जाता है. वह अपनी बहन के पास जाता है. जहां अपनी बहन और जीजा के साथ-साथ अपने भांजे का भी मर्डर करता है. इसके बाद वह फिर से लड़कियों के मर्डर और रेप करने की प्लानिंग करता है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

रमन को राघवन की लव इंटरेस्ट सिमी के घर पहुंचता है. उसे दोनों का रिलेशन पता चलता है. इस दौरान रमन फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ता है और पुलिस उसे फिर से गिरफ्तार करती है, लेकिन वह फिर से भाग जाता है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

सिमी का किरदार शोभिता धुलिपाला ने निभाया. फिल्म के क्लाइमैक्स में रमन और राघवन की मुठभेड़ होती है. रमन कहता है कि एसीपी से कहता है कि वह भी उसकी तरह ही साइको है. उसने राघवन के साइकोपन को देखा है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

‘रमन राघव 2.0’ का क्लाइमैक्स हैरान कर देता है. फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है. अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को 3.5 करोड़ रुपए के बजट में डायरेक्ट किया था. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

धर्मेंद्र के घर के बाहर फैंस जमा हो रहे हैं. फैंस वहां हाथो में बैनर और बोर्ड लेकर पहुंचे हैं. कई फैंस धर्मेंद्र के प्रिंट वाली टी-शर्ट पहने पहुंचे हैं. फैंस की बढ़ती भीड़ को देखकर धर्मेंद्र के घर के बाहर भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 12, 2025, 19:26 IST
homeentertainment
‘दृश्यम’ से खतरनाक सस्पेंस, 7.3 है रेटिंग, ट्विस्ट से भरी ये साइको-थ्रिलर



